• January 5, 2024

हमास की हार के बाद गाजा का हाल क्या होगा? इजरायली रक्षा मंत्री ने बताया पूरा प्लान

हमास की हार के बाद गाजा का हाल क्या होगा? इजरायली रक्षा मंत्री ने बताया पूरा प्लान
Share

Israel Hamas War: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने एक बड़ा बयान दिया है. गैलांट ने कहा है कि हमास की हार के बाद इजरायल गाजा का सुरक्षा नियंत्रण अपने पास रखेगा और गाजा में हमास का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा.

इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने गुरुवार (04 जनवरी) को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यात्रा से पहले यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस इलाको में फिलिस्तीनों का सीमित शासन होगा. गैलेंट ने कहा कि इजरायल क्षेत्र के अंदर काम करने का अपना अधिकार सुरक्षित रखेगा, लेकिन युद्ध के लक्ष्य हासिल होने के बाद गाजा पट्टी में कोई भी इजरायली नागरिक नहीं रहेगा. 

इजरायल के पास होगा गाजा का नियंत्रण 
इजरायली रक्षा मंत्री की ‘फोर कॉर्नर’ योजना में गाजा की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इजरायल के हाथों में होगी. इसके साथ ही इजरायली बमबारी से तबाह हो चुके गाजा का पुनर्निमाण किया जाएगा. इसके साथ ही गैलांट ने यह भी कहा कि गाजा में इजरायल का आक्रमण तब तक जारी रहेगा जब तक कि 7 अक्टूबर को बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता और वह हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देता. 

अमेरिका भी डाल रहा है इजरायल पर दबाव 
गैलेंट ने आगे कहा कि फिलिस्तीनी गाजा के निवासी है, इसलिए यहां वे फिलिस्तीनी निकाय के प्रभारी होंगे. उन्हें  इजरायल राज्य के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई या खतरे का डर नहीं होगी. लगभग तीन महीनों की विनाशकारी बमबारी और जमीनी हमलों के बाद अमेरिका इजरायल पर सैन्य अभियानों को कम करने के लिए दबाव डाल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि इजरायल अपनी अंधाधुंध बमबारी के कारण अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो रहा है.

गाजा में बीस हजार से अधिक की हो चुकी है मौत 
गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजरायली हमलों के कारण 22,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इनमें दो-तिहाई से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं, जबकि हजारों लोगों के मलबे में दबे होने और हजारों के घायल होने की आशंका है.

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था. 

ये भी पढ़ें: Watch: न्यूजीलैंड की नेता का दमदार भाषण हो रहा वायरल, जानें कौन हैं यह महिला



Source


Share

Related post

Trump’s Gaza peace plan: UNSC approves US-drafted resolution; Hamas rejects proposal – The Times of India

Trump’s Gaza peace plan: UNSC approves US-drafted resolution;…

Share US President Donald Trump (Photo credit: AP) The United Nations Security Council on Monday approved a US-drafted…
बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के 4 बड़े U-Turn ने बढ़ाई हलचल

बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के…

Share बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अचानक एक नए राजनीतिक तेवर के साथ सामने आई हैं.…
चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के लिए ओपन चैलेंज, भारत के लिए है खतरा?

चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के…

Share चीन ने अपने नए और अत्याधुनिक स्टील्थ ड्रोन GJ-11 का ताजा वीडियो जारी कर ग्लोबल लेवल पर…