• January 13, 2024

ध्रुव जुरेल का माता-पिता पर उमड़ा प्यार, टीम इंडिया में चुने जाने पर हुए इमोशनल

ध्रुव जुरेल का माता-पिता पर उमड़ा प्यार, टीम इंडिया में चुने जाने पर हुए इमोशनल
Share

Dhruv Jurel Emotional Post: ध्रुव जुरेल टीम इंडिया में चुने जाने के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. जुरेल को पहली बार इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. भारत का हिस्सा बनने के बाद जुरेल का माता-पिता के लिए प्यार उमड़ा हैं. वे मां-बाप के लिए पोस्ट कर इमोशनल हो गए. 

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए जुरेल ने वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की, जब वो अपने माता-पिता से बात कर रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में जुरेल ने लिखा, “थैंक्यू एक अंडरस्टेटमेंट होगा, उन कुर्बानियों के लिए जो मेरे माता-पिता ने दी, ताकि उनका लड़का बैट पकड़ सके और सिर्फ क्रिकेट खेल सके.” 

उन्होंने आगे लिखा, “मैं वादा करता हूं ये सिर्फ शुरुआत है. मम्मी, पापा, आप दोनों से ज़माना है और बहुत नाम कमाना है!” जुरेल की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने हार्ट के साथ कमेंट किया. इन दिनों इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया. मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें ध्रुव जुरेल ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी.


आईपीएल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 के ज़रिए टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल ने पहले ही सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था. टूर्नामेंट के 13 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 21.71 की औसत और 172.73 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 34* रन रहा. 

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें…

Ranji Trophy 2023-24: कोहली के साथी ने 197 रनों की पारी खेल उड़ाई गर्दा, 6 चौके-4 छक्के जड़ अर्जुन तेंदुलकर ने भी बहती गंगा में धोए हाथ




Source


Share

Related post

Watch: AB de Villiers goes beast mode in Leeds, smashes second ton of WCL 2025 | Cricket News – Times of India

Watch: AB de Villiers goes beast mode in…

Share South African cricket legend AB de Villiers showcased his batting prowess by scoring his second century in…
‘Don’t Confirm Participation In Indian Events’: Pakistan Sports Board To Federations | Exclusive Details

‘Don’t Confirm Participation In Indian Events’: Pakistan Sports…

Share Last Updated:July 26, 2025, 23:31 IST All national sports federations have to seek clearance from the PSB…
ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल…

Share ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक…