• January 17, 2024

Aadhaar Card: आधार नंबर अब जन्म तिथि का प्रूफ नहीं माना जाएगा, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला  

Aadhaar Card: आधार नंबर अब जन्म तिथि का प्रूफ नहीं माना जाएगा, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला  
Share

EPFO Update: ईपीएफओ ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. डेट ऑफ बर्थ को अपडेट या करेक्ट करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ईपीएफओ (EPFO) ने इसे मान्य दस्तावेज की लिस्ट से बाहर कर दिया है. इस संबंध में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने एक सर्कुलर भी जारी किया है. 

ईपीएफओ ने जारी किया सर्कुलर

श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाले ईपीएफओ ने यह फैसला लेते हुए बताया कि आधार के इस्तेमाल से जन्म तिथि में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. ईपीएफओ ने 16 जनवरी को यह सर्कुलर (EPFO circular) जारी किया. इसके मुताबिक, यूआईडीएआई (UIDAI) से एक पत्र भी मिला है. इसमें बताया गया है कि जन्म तिथि में बदलाव के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं होगा. इसे मान्य दस्तावेज की लिस्ट से हटा दिया जाए. इसलिए आधार को हटाने का फैसला लिया गया है. 

जन्म प्रमाणपत्र समेत इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत 

ईपीएफओ के मुताबिक, जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) की मदद से यह बदलाव किया जा सकेगा. साथ ही किसी सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से प्राप्त मार्कशीट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके नाम और जन्मतिथि का उल्लेख होना चाहिए. इसके अलावा सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन नंबर, सरकारी पेंशन एवं मेडिक्लेम सर्टिफिकेट और डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल हो सकेगा.

पहचान और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाए आधार 

यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार कार्ड को पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मगर, इसे जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आधार 12 अंकों का यूनिक पहचान पत्र है. इसे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है. यह पूरे देश में आपकी पहचान और स्थायी निवास के सबूत के तौर पर मान्य है. हालांकि, आधार बनाते समय लोगों के विभिन्न दस्तावेज के हिसाब से उनकी जन्म तिथि डाली गई थी. इसलिए इसे जन्म प्रमाण पत्र का विकल्प न माना जाए. 

अदालत से भी मिले थे यही निर्देश 

आधार एक्ट 2016 पर विभिन्न कोर्ट कई बार स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र बनाम यूआईडीएआई एवं अन्य केस में भी कहा था कि आधार नंबर को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाए न कि जन्म प्रमाण पत्र की तरह. इसके बाद यूआईडीएआई ने 22 दिसंबर, 2023 को सर्कुलर जारी किया था.

ये भी पढ़ें 

Adani Group: तेलंगाना में 12400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, दावोस में हुए एमओयू



Source


Share

Related post

Aadhaar card update: Do you have to compulsorily update details on your Aadhaar every 10 years? – Times of India

Aadhaar card update: Do you have to compulsorily…

Share Aadhaar card update online: The Unique Identification Authority of India (UIDAI) has been urging citizens to review…
Consumer goods, auto companies ready plan to deal with Bangladesh turmoil – Times of India

Consumer goods, auto companies ready plan to deal…

Share Consumer goods companies with India-based CEOs who also manage operations in Bangladesh are taking precautionary measures to…
Cognizant headcount declines by 7,600 to 3.4 lakh – Times of India

Cognizant headcount declines by 7,600 to 3.4 lakh…

Share BENGALURU: Cognizant‘s headcount shrank by 7,600 employees to 3.4 lakh employees in the 2023 financial year compared…