- January 19, 2024
रामलला की नई मूर्ति, 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त… प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर जरूरी बात
<p style="text-align: justify;">रामलला की नई मूर्ति, 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त, 12 योगों का संयोग… प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर जरूरी बात</p>
<p style="text-align: justify;">अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 1 मिनट 24 सेकेंड का है. नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ीं वैदिक क्रियाएं जारी हैं. इसी बीच रामलला की नई मूर्ति की सामने आई है. इस मूर्ति में रामलला की आंख में पट्टी बांधी गई है, जिसे 22 जनवरी को शुभ मूहुर्त में सोने की शलाका से खोला जाएगा. आइए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर जरूरी बात…</p>
<p style="text-align: justify;">- रामलला विराजमान 22 जनवरी को लगभग साढ़े बारह बजे टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.<br />- <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त.84 सेकेंड का है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुहूर्त में 12 योगों का संयोग बन रहा है.<br />- 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा करने से रामजी की राज्यवृद्धि होगी अर्थात नीति के अनुसार शासन कार्य चलेगा. <br />- राम लला की नई मूर्ति आई सामने. इसमें रामलला की आंख में पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है.<br />- भगवान राम की मूर्ति 51 इंच की है. इसे ‘श्यामल’ (काले) पत्थर से बनाया गया है. इसे मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. भगवान राम को कमल पर खड़े पांच साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया गया है. मूर्ति का वजन करीब 150 किलोग्राम है और जमीन से मापने पर इसकी कुल ऊंचाई सात फीट है. <br />- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों के बैठने के लिए तीन ब्लॉक बनाए गए हैं. मंदिर के तीन दरवाजों में इनके बैठने की व्यवस्था की गई है. कुल 7140 व्यक्ति इस समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.<br />- अभी तक समारोह में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित , आयुष्मान खुराना , विक्की कौशल , <a title="कैटरीना कैफ" href="https://www.abplive.com/topic/katrina-kaif" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a>, रणवीर कपूर , आलिया भट्ट , अनुपम खेर , चिरंजीवी , रजनीकांत और प्रभाष के पहुंचने की खबर है.<br />- राम लला विराजमान के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पिछले दिनों बताया था कि रामलला विराजमान की मूर्ति को चल माना जाता है. यह उत्सव मूर्ति है. वहीं, जो 51 इंच की नई मूर्ति है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी, वो अचल मूर्ति होगी और उसे हटाया नहीं जा सकेगा.</p>
Source