• January 19, 2024

रिंकू सिंह बाएं हाथ का एमएस धोनी है, आर अश्विन ने कर दिया इतना बड़ा दावा

रिंकू सिंह बाएं हाथ का एमएस धोनी है, आर अश्विन ने कर दिया इतना बड़ा दावा
Share

R Ashwin claim On Rinku Singh: आर अश्विन ने युवा भारतीय बैटर रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है. रिंकू जब से टीम इंडिया में आए हैं, तब से ही सभी का दिल जीत रहे हैं. मैच और पारी को खत्म करने की रिंकू की काबीलियत उन्हें फिनिशर के रूप में उबार रही है. रिंकू के अंदर फिनिशिंग के टच को देकर भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने उन्हें बाएं हाथ का एमएस धोनी बता दिया. यानी, अश्विन को रिंकू सिंह के अंदर धोनी की झलक दिख रही है. 

भारतीय स्पिनर ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “वह ऐसा कोई है जिसे मैं लेफ्ड हैंडेड धोनी कहूंगा. मैं उनकी धोनी से तुलना इसलिए नहीं कर सकता क्योंकि वह बहुत बड़े हैं. लेकिन मैं धैर्य की बात कर रहा हूं जो वो लेकर आता है. वह यूपी के लिए लगातार रन बना रहा था और टीम इंडिया में आने का रास्ता ढूंढा.”

उन्होंने आगे कहा, “रिकूं ने दिखाया कि वो हमेशा टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालने और पारी को खत्म करने के लिए मौजूद हैं. धैर्य बदलता नहीं है, भले टीम पहले बैटिंग कर रही है या फिर चेज. पारी के अंत में उसका धैर्य बोनस है.”

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मिलकर खेली थी शानदार पारी 

टीम इंडिया ने बीते बुधवार (17 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला था. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बोर्ड पर लगाए थे. जिसमें रोहित शर्मा के साथ रिंकू सिंह की समझदारी भरी पारी शामिल रही थी. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने कप्तान रोहित का साथ देते हुए 39 गेंदों में 2 चोके और 6 छक्कों की मदद से 69* रन बनाए थे. रिंकू और रोहित ने ये पारियां तब खेली थीं, जब टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में सिर्फ 22 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. 4 विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190* (95 गेंद) रनों की पारी खेली थी.    

 

ये भी पढे़ं…

IND Vs ENG: विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मिली चेतवानी



Source


Share

Related post

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…
मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख खान को कहा गया ‘एंटी नेशनल’? समझें पूरा विवाद

मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख…

Share मुस्तफिजुर रहमान अभी चर्चा में हैं. वह IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, इस…
द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI सीरीज से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल! वजह चौंकाने वाली

द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI…

Share यशस्वी जायसवाल ने भारत के आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…