• February 5, 2024

रावण के मार्ग से कैसे कर सकते हैं राम की प्राप्ति…, अभिनेता आशुतोष राणा ने बताया

रावण के मार्ग से कैसे कर सकते हैं राम की प्राप्ति…, अभिनेता आशुतोष राणा ने बताया
Share

Ashutosh Rana on Lord Ram: देश की राजधानी दिल्ली में थियेटर शो ‘हमारे राम’ में रावण का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड कलाकार आशुतोष राणा ने कहा है कि दशानन की भूमिका खास है. आप रावण के मार्ग से राम को पा सकते हैं. राम को जानने के लिए रावण बहुत जरूरी है. 

बॉलीवुड कलाकार ने ‘न्यूज-18 इंडिया’ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान आगे बताया- आप रावण के जरिए राम को जान सकते हैं. जो पुण्यात्मा (अच्छे काम करने वाला) हैं वह परमात्मा का स्मरण कर सकते हैं पर पापात्मा (जिसकी आत्मा सदा पापकर्म में फंसी या लिप्त रहे) स्फुरण करते हैं. पुण्यात्मा बेशक परमात्मा को पहचानने में कहीं चूक कर दे मगर पापात्मा परमात्मा को अंधेरे में भी पहचान लेती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसका चित्त, चरित्र और चिंतन परमात्मा के प्रति जागरूकता के भाव से भरा होता है. यही वजह है कि आप रावण के रास्ते राम तक पहुंच सकते हैं.”

चित्त, चरित्र और चिंतन में हैं राम- राणा

आशुतोष राणा से बातचीत के दौरान पूछा गया था कि आज के युग में भगवान राम कितने प्रासंगिक हैं? उनका जवाब आया, “यह कथा त्रेता युग में लिखी गई है. हमारे कितने लोगों की कथा 100 सालों से अधिक तक यात्रा करती है. इतने लंबे समय तक अगर कोई कथा चल रही है कि इसका सीधा मतलब ये है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे चित्त में भी हैं, चरित्र में भी हैं और चिंतन में भी हैं.”

“ये आचरण लाना ही है राम राज”

एक्टर के अनुसार, “आज के समय में जितने भगवान राम के चरण पूजनीय हैं उतने ही उनके आचरण भी पूजनीय हैं. इसलिए उनके चरित्र का आचरण जरूरी है. हम राम राज की बात करते हैं तो हमें अपने पिता को दशरथ की तरह मानना चाहिए, मां को कौशल्या की तरह, पत्नी को सीता की तरह मानना चाहिए. हममें भाइयों के लिए राज त्यागने का साहस होना चाहिए. इन आचरणों को लाना ही राम राज है.”

कलाकार ने कहा- रावण लड़कर जुड़ने वाला है 

आशुतोष राणा ने आगे कहा, कुछ लोग जुड़कर लड़ते हैं और कुछ लोग लड़कर जुड़ते हैं. रावण लड़कर जुड़ने वाला है. उसका सानिध्य आपको निशंक करता है चाहे आप किसी भी भाव या भाषा से उनके संपर्क में आते हैं. राम और रावण दोनों ही शिव उपासक थे.

ये भी पढ़ें

PM Modi reply on motion of thanks: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का आज देंगे जवाब, BJP सांसदों के लिए व्हिप जारी



Source


Share

Related post

Yash All Set To Begin Shooting For Ramayana This Week, Seeks Blessings At Ujjain’s Mahakaleshwar Temple

Yash All Set To Begin Shooting For Ramayana…

Share New Delhi: Ramayana by Nitesh Tiwari is one of the biggest projects ever, led by Ranbir Kapoor…
नेता बनने की थी ख्वाहिश, फिर कैसे बॉलीवुड का खूंखार विलेन बना ये एक्टर

नेता बनने की थी ख्वाहिश, फिर कैसे बॉलीवुड…

Share मध्य प्रदेश में 10 नवंबर 1967 को पैदा हुए आशुतोष राणा पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे. आशुतोष…
Samples Of Ayodhya Ram Temple ‘Prasad’ Sent For Testing Amid Tirupati Laddoo Row – News18

Samples Of Ayodhya Ram Temple ‘Prasad’ Sent For…

Share Last Updated: September 28, 2024, 00:09 IST Prakash Gupta, the officer in charge of the Ram Temple…