• February 6, 2024

बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार, पीएम मोदी के दावे पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल बोले- अब चुनाव जरूरत नहीं

बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार, पीएम मोदी के दावे पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल बोले- अब चुनाव जरूरत नहीं
Share

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सोमवार (05 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन दिया तो उन्होंने इस बात का दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 370 और एनडीए 400 सीटों को पार कर जाएगा. उनके इस दावे पर अब राजनीतक घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणगोपाल ने कहा कि अब चुनाव करने की क्या जरूरत है? वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके पास तो कोई तिलस्मी चिराग है.

क्या कहा केसी वेणगोपाल ने?

उन्होंने कहा, “अब चुनाव की जरूरत नहीं है, जब उनको पहले ही 400 सीटें मिल चुकी हैं तो चुनाव का क्या मतलब है. लोकतंत्र में सबकुछ जनता को तय करना होता है. ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता देश की तानाशाही सरकार को बदलने का फैसला करेगी.”

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “उनके पास तो तिलस्मी चिराग है, जो बोलते हैं तो हो सकता है कि वही सच होगा.” वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में तो कोई नहीं जानता, वक्त बताएगा.

पीएम मोदी ने क्या कहा था लोकसभा में?

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि तीसरे टर्म में भी बीजेपी सरकार बनने वाली है और इस तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 100 से 125 दिनों बाद एक बार फिर बीजेपी सरकार बना रही है और कांग्रेस सदन की दर्शक दीर्घा में नजर आएगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अकेले बीजेपी 370 सीटें और एनडीए 400 सीटें पार करेगी और इस बात को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2019 में जीतीं 303, इस बार 370, समझिए पीएम मोदी के इस दावे के पीछे का मैथमेटिक्स



Source


Share

Related post

PM Modi Chairs Urgent Top-Level Security Meet On Widening West Asia Crisis

PM Modi Chairs Urgent Top-Level Security Meet On…

Share New Delhi: Prime Minister Narendra Modi called an urgent meeting of the government’s topmost decision-making body –…
PM Modi chairs high-level security meeting amid West Asia conflict: Report | India News – Times of India

PM Modi chairs high-level security meeting amid West…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi presided over a meeting of the cabinet committee on security to…
‘विकसित भारत बनाएं या कुछ भी…’, अमित शाह के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का पलटवार

‘विकसित भारत बनाएं या कुछ भी…’, अमित शाह…

Share Mallikarjun Kharge on Amit Shah Comment: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के…