• February 9, 2024

निर्दलीय उम्मीदवारों पर डोरे डाल रहे नवाज शरीफ! बोले- पाकिस्तान को भंवर से निकालने में मदद करें, हम जंग की स्थिति में नहीं

निर्दलीय उम्मीदवारों पर डोरे डाल रहे नवाज शरीफ! बोले- पाकिस्तान को भंवर से निकालने में मदद करें, हम जंग की स्थिति में नहीं
Share

Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान चुनाव में  सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी इलेक्शन में सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. इस दौरान शरीफ ने भारत को लेकर भी बयान दिया. 

पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम सभी पार्टी को मिले जनाधार का सम्मान करते हैं. कोई शख्स किसी पार्टी से या फिर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हो. हम इन सभी से कहना चाहेंगे की वह भी मुल्क को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें. हम किसी से लड़ना नहीं चाहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान इस समय किसी से लड़ाई करने की स्थिति में भी नहीं है. उन्होंने भारत का नाम लिए बिना कहा कि हम पड़ोसी और विश्व के अन्य देशों के साथ रिश्ते सही करेंगे. 

सरकार बनाने को लेकर क्या कहा?
नवाज शरीफ ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है. ऐसे में हम दूसरे राजनीतिक दलों के साथ सरकार बनाने को लेकर बात करेंगे. मैंने शहबाज शरीफ को आसिफ जरदारी, मौलाना फजल उर रहमान और एमक्यूएम नेताओं से सरकार बनाने को लेकर मिलने को कहा है.  

क्या परिणाम आया है? 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 139 सीट के परिणाम घोषित अभी तक किए गये जिनमें से 55 सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. पीएमएल-एन 43, पीपीपी 35 और अन्य सीट पर छोटी पार्टियों ने जीत दर्ज की हैं. 

पाकिस्तान में चुनाव में मुख्य मुकाबला इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है. 

कितनी सीटों की जरूरत है?
देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं. 

बता दें कि नवाज शरीफ ने पीटीआई समर्थित निर्दलीय डॉ. यास्मीन राशिद को हरा दिया है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान की पार्टी का बिलावल और नवाज संग गठबंधन से साफ इनकार, कहा- अकेले सरकार बनाएंगे  



Source


Share

Related post

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन…

Share पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर देश में विरोध थमने का…
पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
Azhar Ali Named Head Of Youth Development By Pakistan Cricket Board | Cricket News

Azhar Ali Named Head Of Youth Development By…

Share File photo of Azhar Ali.© AFP Pakistan Cricket Board (PCB) on Friday appointed former Pakistan…