• February 20, 2024

पावरफुल पासपोर्ट फिर क्यों पिछड़ गया भारत? मालदीव हमसे आगे, पाकिस्तान बहुत पीछे

पावरफुल पासपोर्ट फिर क्यों पिछड़ गया भारत? मालदीव हमसे आगे, पाकिस्तान बहुत पीछे
Share

Powerful Passport Index: दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी करने वाले “हेनले पासपोर्ट इंडेक्स” ने 2024 की लिस्ट जारी की है, जिसमें फ्रांस को पहला स्थान मिला है. फ्रांसीसी पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देशों की यात्रा कर सकते हैं. किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत से पता चलता है कि वह सॉफ्ट पावर के तौर पर दुनिया में कितना प्रभावशाली है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में इस साल भारत का प्रदर्शन पिछले साल से भी खराब रहा है और भारतीय पासपोर्ट 84वें स्थान से फिसलकर 85वें स्थान पर पहुंच गया है. किसी देश का पासपोर्ट कितना मजबूत है, इसका रैकिंग वीजा मुक्त पहुंच के आधार पर हेनले इंडेक्स देता है. यानी जिस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल बिना वीजा के ज्यादातर देशों में यात्रा करने के लिए किया जा सकता है, वह पासपोर्ट सबसे मजबूत होता है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौन सा देश सबसे ऊपर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में फ्रांस पहले स्थान पर है. फ्रांस के साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी शीर्ष स्थान पर हैं. फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन 193 वीजा मुक्त देशों के साथ हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. 192 वीजा मुक्त देशों के साथ ऑस्ट्रिया तीसरे स्थान पर है.

भारत की रैंकिंग में गिरावट चौंकाने वाली
पिछले साल की तुलना में 2024 में भारत का पासपोर्ट एक स्थान नीचे खिसक गया है. पिछले साल हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 84वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है. भारत की रैंकिंग में गिरावट थोड़ी चौंकाने वाली है, क्योंकि पिछले साल जहां भारतीय पासपोर्ट धारक 60 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते थे, वहीं इस साल वीजा मुक्त देशों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. इसके बावजूद रैंकिंग में पीछे हो गया है.

इन देशों में बगैर वीजा के जा सकते हैं भारतीय पासोपोर्ट धारक
हाल ही में ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की घोषणा की है. भारतीय पर्यटक 15 दिनों के लिए ईरान में वीजा-मुक्त पर्यटन का लाभ उठा सकते हैं. मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका भी उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने कुछ समय पहले भारतीयों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की घोषणा की है.

पाकिस्तान और मालदीव के पासपोर्ट की रैंकिंग क्या है?
पाकिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो पिछले साल की तरह इस बार भी वह 106वें स्थान पर है. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी पिछले साल से एक पायदान गिरकर 101वें से 102वें स्थान पर आ गया है. भारत के समुद्री पड़ोसी मालदीव का पासपोर्ट पहले की तरह मजबूत बना हुआ है. मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्ट धारक 96 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान चुनावों पर भारत ने नहीं दिया भाव! पाकिस्तानी एक्सपर्ट बोले-अनहोनी, इग्नोर कर रहा पड़ोसी मुल्क



Source


Share

Related post

Virat Kohli “Well Aware” Of Australia’s Tactics: Sanjay Manjrekar Ahead Of Border-Gavaskar Trophy | Cricket News

Virat Kohli “Well Aware” Of Australia’s Tactics: Sanjay…

Share Ahead of the India-Australia Test series starting on November 22, former Indian cricketer Sanjay Manjrekar…
सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा पाने वाले विदेशियों की संख्या 100 के पार

सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा…

Share Saudi Arabia Execution 2024: सऊदी अरब में इस साल अब तक 100 से अधिक विदेशियों को मौत…
AQI level in ‘severe-plus’ category; flights diverted; staggered office timings: Delhi Pollution crisis top updates | India News – Times of India

AQI level in ‘severe-plus’ category; flights diverted; staggered…

Share NEW DELHI: Delhi NCR on Monday continued to grapple with alarmingly high pollution levels, worsened by stubble…