• March 9, 2024

एक दिन की इंटर्नशिप के 3 लाख रुपये, भारतीय कंपनी ने दिया सपने जैसा ऑफर 

एक दिन की इंटर्नशिप के 3 लाख रुपये, भारतीय कंपनी ने दिया सपने जैसा ऑफर 
Share


<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Britannia Treat Croissant:&nbsp;</strong>दिग्गज इंडियन फूड प्रोडक्ट कंपनी ब्रिटानिया (Britannia) ने एक ऐसा ऑफर निकाला है, जिसमें चुने गए शख्स को ऑफिस में एक दिन गुजारने के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह एक दिन की शानदार इंटर्नशिप हर कोई करना चाहेगा. यह ऑफर ब्रिटानिया ट्रीट क्रॉसां (Britannia Treat Croissant) की तरफ से दिया गया है.&nbsp;</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटानिया के ऑफिस में गुजारना होगा एक दिन&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">जानकारी के अनुसार, फूड प्रोडक्ट कंपनी ने यह इंटर्नशिप अवसर क्रॉसां प्रोनंसिएशन एक्सपर्ट के नाम से आया है. इसमें जीतने वाले को एक दिन ब्रिटानिया के ऑफिस में रहकर कर्मचारियों को इस मशहूर फ्रेंच पेस्ट्री क्रॉसां का नाम सही तरीके से लेना सिखाना है. अगर आप भी आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह अवसर आपके लिए ही है. क्रॉसां को भारत में काफी पसंद किया जाता है. मगर, इसका नाम सही तरीके से लेना लोगों को मुश्किल लगता है.&nbsp;</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरीके से करना होगा अप्लाई&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">अगर आप भी 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और भाषा एवं उसे बोलने के तरीके को लेकर उत्साहित रहते हैं तो अनोखा इंटर्नशिप अवसर आपके लिए ही है. ब्रिटानिया का यह अवसर पूरे भारत के लिए है. इसमें शामिल होने के लिए आपको कंपनी के व्हाट्सएप चैनल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसका रजिस्ट्रेशन लिंक ब्रिटानिया क्रॉसां के इंस्टाग्राम बायो में मिल जाएगा. इसके बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे फिर आपको कंपनी का इंस्टाग्राम पेज फॉलो करना होगा और उस पर 2 टास्क पूरे करने होंगे. यदि आप चुने गए तो 3 लाख रुपये आपकी झोली में होंगे.</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्रॉसां का सही उच्चारण सिखाना होगा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कंपनी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दिन की इंटर्नशिप करने वाला हमारे लोगों को क्रॉसां का सही उच्चारण करना सिखाएगा. उसे ब्रिटानिया क्रॉसां की आवाज बनने का मौका दिया जाएगा. अगर आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन 4 मार्च को खोली गई थी. क्रॉसां को अभी तक लग्जरी स्नैक माना जाता है. हम इसे आम लोगों की पसंदीदा चीज बनाना चाहते हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/india-and-efta-will-make-free-trade-agreement-on-10th-march-2634756"><strong>FTA: भारत और ईएफटीए के बीच होगा फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, यूरोप के साथ बढ़ेगा व्यापार</strong></a></p>


Source


Share

Related post

Gold Price: सोने की कीमतों ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, फेस्टिव सीजन की डिमांड से लगे पंख 

Gold Price: सोने की कीमतों ने तोड़ा पुराना…

Share Festive Season: देश में नवरात्री की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. इसमें…
Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ…

Share Stock Market: साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है. इस दौरान हमने बजाज हाउसिंग…
Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह

Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय,…

Share Zerodha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) सोशल मीडिया…