• March 19, 2024

IPL से कितनी कम है PSL की प्राइज़ मनी? जानें चैंपियन को मिलने वाली रकम

IPL से कितनी कम है PSL की प्राइज़ मनी? जानें चैंपियन को मिलने वाली रकम
Share

PSL 2024 vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया. शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से शिकस्त दी और ट्रॉफी अपने नाम की. अब जीत के बाद ज़ाहिर तौर पर टीमों को करोडों रुपये इनाम के तौर पर मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएसएल का खिताब जीतने वाली टीम को आईपीएल से कई गुना कम प्राइज़ मनी मिलती है. तो आइए जानते हैं दोनों के इमान में कितना फर्क है. 

पाकिस्तान सुपर लीग तुलना अक्सर आईपीएल से की जाती है, लेकिन जब बात दोनों की प्राइज़ मनी की आती है, ज़मीन आसमान का फर्क दिखाई देता है. बता दें कि पीएसएल जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को इमान के तौर करीब 3.5 करोड़ भारतीय रुपये मिले. वहीं पिछले साल यानी आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले थे. यानी दोनों लीग में चैंपियन टीम की प्राइज़ मनी में करीब 7 गुना का फर्क है.

वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में उपविजेता रहने वाली मुल्तान सुल्तान को करीब 1.4 करोड़ भारतीय रुपये मिलते हैं, जबकि आईपीएल 2023 में उपविजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. यहां दोनों लीग की प्राइज़ मनी में करीब 9 गुने का फर्क साफ दिखाई देता है. आईपीएल में नंबर तीन और चार पर रहने वाली टीमों को भी पीएसएल का खिताब जीतने वाली टीमों से ज़्यादा पैसे मिलते हैं. आईपीएल में तीन नंबर की टीम को 7 करोड़ और 4 नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. 

विमेंस प्रीमियर लीग से भी बहुत कम है पीएसएल की प्राइज़ मनी

भारत में खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल की प्राइज़ मनी भी पाकिस्तान सुपर लीग के इनाम से काफी ज़्यादा है. इस बार (2024) महिला आईपीएल का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के रूप में दिए गए, जबकि उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले. यानी फर्क साफ देखा जा सकता है, जितना पैसा विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल हारने वाली टीम को मिलता है, लगभग उतना पैसा पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाली टीम को दिया जाता है.  

 

ये भी पढ़ें…

PSL 2024: आखिरी गेंद पर हारी मोहम्मद रिजवान की टीम, शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीता खिताब



Source


Share

Related post

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? क्या टूट जाएगा ऋषभ पंत का 27 करोड़ का रिकॉर्ड?

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे…

Share इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है. अगले महीने आईपीएल…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…
IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not playing 1st Test at Eden Gardens in Kolkata? | Cricket News – The Times of India

IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not…

Share South Africa’s Kagiso Rabad (AP Photo/K.M. Chaudary) South African captain Temba Bavuma chose to bat first against…