• March 30, 2024

सीरियल में किया निकाह तो वो असल जिंदगी में भी वैलिड, मौलाना के बयान से पाकिस्तान में मचा घमासान

सीरियल में किया निकाह तो वो असल जिंदगी में भी वैलिड, मौलाना के बयान से पाकिस्तान में मचा घमासान
Share

Maulvi on Pakistani Dramas Wedding: पाकिस्तान में इन दिनों एक मौलाना के बयान से काफी घमासान हुआ है. मौलाना ने पाकिस्तानी ड्रामों और सीरियल्स में होने वाली शादियों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच ड्रामों या कहें सीरियल्स में होने वाला निकाह असल जिंदगी में भी वैलिड यानी मान्य है. मौलाना के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बहस छिड़ी हुई है. 

वहीं, निकाह को लेकर दिए मौलाना के बयान की मिली-जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो उनकी बातों को जानकर बहुत ज्यादा हैरान और परेशान भी हैं. दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी भरमार है, जिन्होंने अब सोशल मीडिया पर उन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है, जिनकी सीरियल्स में शादी हो चुकी है. मौलाना के बयान पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम करने वाली हस्तियों ने भी टिप्पणी की है. 

सीरियल में होने वाला निकाह काल्पनिक: पाकिस्तानी मॉडल

सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल नादिया हुसैन ने मौलाना के बयान पर अपनी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि टेलीविजन ड्रामों में होने वाले निकाह या कहें इस्लामिक शादियां पूरी तरह से काल्पनिक हैं. असल में होने वाले इस्लामिक निकाहों के रीति-रिवाजों से इनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि ऐसी शादियों में फर्जी नाम, गवाहों और साइन का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस्लामिक शादी को नहीं दर्शाते हैं. 

लोगों ने फवाद खान और माहिरा खान को दी बधाई

वहीं, मौलाना की बात सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने फवाद खान और माहिरा खान को बधाई देना शुरू कर दिया है, जिनकी ऑन स्क्रीन शादी हो चुकी है. नीचे कुछ मजेदार ट्वीट्स भी देखा जा सकते हैं, जो लोगों ने इस मुद्दे पर किए हैं. 

पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने पाकिस्तानी सीरियल्स में निकाह की शूटिंग की है. इस बयान ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. 

यह भी पढ़ें: BrahMos Missile: पाकिस्तान पर कैसे लॉन्च हुई ब्रह्मोस मिसाइल, कौन थे दोषी? वायुसेना ने ‘हमले’ के दो साल बाद खोला राज




Source


Share

Related post

जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक तो बलूचिस्तान की विधानसभा में MLA ने खोल दी सरकार की पोल

जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक तो बलूचिस्तान की विधानसभा…

Share Balochistan Crisis: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को जाफर…
‘Throw Money And They Will Do Anything’: Former Pakistan Skipper Rashid Latif Lambasts Wasim Akram, Waqar Younis Over Criticism Of Cricket Team – News18

‘Throw Money And They Will Do Anything’: Former…

Share Last Updated:March 07, 2025, 00:16 IST While legendary Pakistani players, including Akram and Younis, ripped into the…
“No Mangalsutra, Bindi, Why Would Husband Be Interested”: Judge During Mediation

“No Mangalsutra, Bindi, Why Would Husband Be Interested”:…

Share New Delhi: A sessions judge holding a mediation session for a separated couple told the wife that…