• April 2, 2024

69,000 रुपये के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानें प्रमुख शहरों के रेट

69,000 रुपये के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानें प्रमुख शहरों के रेट
Share

Gold Silver Price on 2 April 2024: मंगलवार को सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें कि वायदा और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का हाल तेजी के साथ ही दिख रहा है. आज सोने-चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स के भाव में वायदा बाजार में तेजी देखी जा रही है. सोना मंगलवार को एमसीएक्स पर 471 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 68,760 रुपये (Gold Price Today) पर पहुंच गया है. चांदी कल के मुकाबले 479 रुपये महंगी होकर 76,011 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर पहुंच गई है.

बड़े शहरों में क्या है सोने-चांदी की कीमत

जहां एमसीएक्स पर सोना बढ़त लेकर महंगे लेवल पर बना हुआ है, वहीं देश के प्रमुख शहरों में सोने के रियलटाइम रेट में कुछ नरमी देखी जा रही है. इसके अलावा सर्राफा बाजार में चांदी में आज बढ़त दर्ज की जा रही है. बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स के डेटा मुताबिक 10 शहरों के ताजा रेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

10 शहरों में सोने के रेट के बारे में जानें

  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • पटना– 24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • पुणे- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चंडीगढ़-24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

10 शहरों के चांदी के ताजा रेट जानें

  • दिल्ली- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • चेन्नई- चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • मुंबई- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • कोलकाता- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • पटना-चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • अहमदाबाद- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • पुणे- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • लखनऊ- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • जयपुर-चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • चंडीगढ़- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: सपाट खुलने के बाद बाजार गिरे, सेंसेक्स 73,900 के नीचे, निफ्टी में मामूली हलचल



Source


Share

Related post

Gold Price Falls Today In India: Check 22 Carat Rate In Your City On October 28 – News18

Gold Price Falls Today In India: Check 22…

Share Last Updated:October 28, 2024, 09:41 IST Gold Rate Today In India: Get the latest updates on gold…
Forget gold buying this festive season? Why you should consider silver for investment as prices cross Rs 1 lakh mark – Times of India

Forget gold buying this festive season? Why you…

Share Since the beginning of the calendar year 2024, silver has experienced impressive gains, rising by 33.65%. (AI…
Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई, क्या आपके लिए खरीदारी का मौका बना- जानें

Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती…

Share Silver Rate Down: सर्राफा बाजार में आज जिस बात से हलचल है वो है चांदी की कीमत…