• April 3, 2024

भारतीय मूल के सांसद ने कनाडा की संसद में पेश किया भारत विरोधी प्रस्ताव, लगाया सनसनीखेज आरोप

भारतीय मूल के सांसद ने कनाडा की संसद में पेश किया भारत विरोधी प्रस्ताव, लगाया सनसनीखेज आरोप
Share

India Canada Relations: हाल के दिनों में भारत और कनाडा के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे हैं. इस बीच कनाडा की तरफ से भारत के ऊपर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. जस्टिन ट्रूडो की अगुवाई वाली सरकार का कहना है कि भारत की तरफ से कनाडा की राजनीति में दखलअंदाजी की जा रही है. लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल ने एक निजी प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव के माध्यम से भारत के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

प्रस्ताव में क्या कहा गया है? 

सुख धालीवाल की ओर से यह प्रस्ताव 12 फरवरी 2024 को पेश किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की एक धार्मिक स्थान पर हत्या कर दी गई है. इस हत्या में भारतीय एजेंटों का नाम सामने आया है. धालीवाल के इस प्रस्ताव को भारतीय मूल के 6 अन्य कनाडाई सांसदों ने भी अपना समर्थन दिया है. 

कनाडा में दूसरे देशों की ओर से हो रही है दखलअंदाजी 

प्रस्ताव में आगे बताया गया है कि इस बात से साफ हो जाता है कि कनाडा में दूसरे देशों की ओर से दखलअंदाजी हो रही है. इन देशों में भारत समेत चीन, ईरान और रूस जैसे देश शामिल हैं. 

हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर की गई थी हत्या 

पिछले साल खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 18 जून 2023 को सरे में कुछ हथियार बंद लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया था. हत्यारों ने निज्जर को एक धार्मिक पार्किंग एरिया में गोली मारी थी.

हत्या का आरोप भारत के सिर मढ़ा गया 

जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने इस हत्या का आरोप भारत के सिर पर मढ़ा था. उनका कहना था कि भारत की तरफ से ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर किया था. मोदी सरकार की तरफ से इस मामले में सबूत भी मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ही नहीं ये देश भी लेकर बैठे हैं अरबों डॉलर का कर्ज, दो सुपरवार भी हैं, देखें चौंकाने वाली लिस्ट



Source


Share

Related post

चीन के साथ श्रीलंका में ‘खेल’! जयशंकर से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति दिसानायके ने कही ये बात

चीन के साथ श्रीलंका में ‘खेल’! जयशंकर से…

Share<p><strong>India-Sri Lanka Relations:</strong> विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा…
Peace-loving Nation Like India Should Have Enough Teeth: CDS Gen Anil Chauhan – News18

Peace-loving Nation Like India Should Have Enough Teeth:…

Share Last Updated: October 05, 2024, 00:00 IST Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan (File) The CDS,…
‘What happens to democracy if you interfere like this’: Supreme Court questions Delhi LG on ‘hurry’ to hold MCD elections | India News – Times of India

‘What happens to democracy if you interfere like…

Share NEW DELHI: The Supreme Court on Friday reprimanded Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena for ordering the…