• April 6, 2024

एंबेसी में जबरन घुसी पुलिस तो भड़का मैक्सिको, इक्वाडोर से राजनयिक रिश्ते खत्म करने का किया ऐलान

एंबेसी में जबरन घुसी पुलिस तो भड़का मैक्सिको, इक्वाडोर से राजनयिक रिश्ते खत्म करने का किया ऐलान
Share

Mexico Ecuador Conflict News: इक्वाडोर के क्विटो स्थित मैक्सिको के दूतावास में पुलिस के घुसने की घटना के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति ने शुक्रवार (5 अप्रैल) शाम को कहा कि उनका देश इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करेगा. इक्वाडोर और मैक्सिको के बीच राजनयिक दरार उस समय और गहरी हो गई थी जब इक्वाडोर के पुलिस अधिकारियों ने देश की राजधानी क्विटो में स्थित मैक्सिको के दूतावास में जबरन घुसकर इक्वाडोर के पूर्व उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को हिरासत में ले लिया था.

जॉर्ज ग्लास ने मैक्सिको के दूतावास में राजनीतिक शरण दिए जाने का अनुरोध किया था. इस घटनाक्रम के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की.

जॉर्ज ग्लास पर क्या है आरोप?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे जॉर्ज ग्लास को दूतावास में शरण दी जाए यह बात इक्वाडोर बिल्कुल नहीं चाहता था. उन्हें रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराया गया था. इक्वाडोर के अधिकारी अभी भी उनके खिलाफ और आरोपों की जांच कर रहे हैं. हालांकि जॉर्ज दिसंबर से ही रह रहे थे लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने जबरन घुस कर उन्हें हिरासत में लिया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं.

इक्वाडोर पुलिस पर दूतावास का दरवाजा तोड़ने का आरोप

दावा है कि पुलिस ने इक्वाडोर की राजधानी में मैक्सिकन राजनयिक मुख्यालय के बाहरी दरवाजे तोड़ दिए. राजधानी क्विटो में मैक्सिकन कांसुलर अनुभाग के प्रमुख रॉबर्टो कैंसेको ने दूतावास के बाहर खड़े होकर स्थानीय प्रेस को बताया, “ यह पागलपन है. मैं बहुत चिंतित हूं क्योंकि वे उसे (जॉर्ज ग्लास) मार सकते हैं. ऐसा करने का कोई आधार नहीं है, यह पूरी तरह से मानक से बाहर है.”

क्या कहना है इक्वाडोर का?

अपने फैसले का बचाव करते हुए, इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा: “इक्वाडोर एक संप्रभु राष्ट्र है और हम किसी भी अपराधी को स्वतंत्र रहने की अनुमति नहीं देंगे.”
इसके बाद ही लोपेज ओब्रेडोर ने जॉर्ज ग्लास की हिरासत को “सत्तावादी कृत्य” और “अंतर्राष्ट्रीय कानून और मैक्सिको की संप्रभुता का घोर उल्लंघन” बताते हुए पलटवार किया. इसके बाद उन्होंने इक्वाडोर के साथ सारे राजनयिक संबंध खत्म करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें:India-Pakistan Relations: इलाज कराने भारत आया था पाकिस्तानी शख्स, लौटा देश तो कही ऐसी बात, सुनकर उड़ जाएंगे होश



Source


Share

Related post

‘EL Mayo’ Arrest: A US Mole And The FBI Sting That Got One Of Mexico’s Biggest Drug Lords | #CV – News18

‘EL Mayo’ Arrest: A US Mole And The…

Share Mexican drug lord Ismael “El Mayo” Zambada Garcia was arrested in El Paso, Texas, in a major…
Ecuador, country of 18m, hit by nationwide blackout – Times of India

Ecuador, country of 18m, hit by nationwide blackout…

Share Quito: Ecuador was plunged into a nationwide blackout on Wednesday. Around 3.15pm, the majority of Ecuadorians found…
Ecuador stops waiving visas for Chinese nationals over rise in irregular migration – Times of India

Ecuador stops waiving visas for Chinese nationals over…

Share Ecuador‘s foreign ministry on Tuesday said that it was effectively reinstating a visa requirement for travellers from…