• April 8, 2024

HRA Claims: एचआरए क्लेम्स फर्जीवाड़े में नहीं की जा रही कोई विशेष कार्रवाई, CBDT ने दी सफाई 

HRA Claims: एचआरए क्लेम्स फर्जीवाड़े में नहीं की जा रही कोई विशेष कार्रवाई, CBDT ने दी सफाई 
Share

CBDT: हाल ही में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि देश में एचआरए क्लेम करने के लिए कई तरह के गलत तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इनमें कहा गया था कि सीबीडीटी बड़े पैमाने पर ऐसे केस खोलने जा रहा है. अब सीबीडीटी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन केसों को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग द्वारा टैक्सपेयर्स को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. विभाग ने टैक्सपेयर्स को इन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जा रहा है.

लोगों को गलतियां सुधारने का मिल रहा मौका 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने सोमवार को बयान जारी करते हुए गलत तरीके से एचआरए क्लेम करने के मामलों पर सफाई दी. सीबीडीटी के मुताबिक, ऐसा करने वालों के खिलाफ हमारी तरफ से कोई विशेष एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग की यह रुटीन एक्सरसाइज है. इसमें टैक्स भरने वालों से होने वाली गलतियां सुधारने का मौका दिया जाता है. एचआरए क्लेम के मामलों में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. 

जुर्माना या केस री ओपन नहीं किया जा रहा 

पिछले कुछ दिनों में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए थे गलत तरीकों से एचआरए क्लेम करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सीबीडीटी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा. इनमें जुर्माने या मामले को री ओपन करने जैसे सभी खबरें आधारहीन हैं. वित्त वर्ष 2020-21 के कुछ बड़े एचआरए क्लेम के मामलों में जांच की गई थी. इसमें गलतियां पाई गईं. अब आईटी डिपार्टमेंट ने उन्हें भूल सुधार का मौका दिया है. 

ये भी पढ़ें 

Silver price: चांदी के रेट उफान पर, 1 लाख रुपये का आंकड़ा कर सकते हैं पार 




Source


Share

Related post

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC बेचेगी 61 फीसदी हिस्सेदारी

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC…

Share IDBI Bank Disinvestment: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, सरकार और भारतीय…
अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…
ITR Filing: Income Tax Department Releases List Of 30 Banks For E-Pay Tax Services – News18

ITR Filing: Income Tax Department Releases List Of…

Share Last Updated:March 08, 2025, 16:19 IST ITR filers will see two new banks added for e-Pay tax…