• April 9, 2024

तपते बुखार में एक पैर पर खड़ा किया, जब हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस को मिली थी सजा

तपते बुखार में एक पैर पर खड़ा किया, जब हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस को मिली थी सजा
Share

Jaya Prada Punishment :  हिंदी सिनेमा में अब तक कई बेहतरीन अदाकार आई हैं. 80-90 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर राज किया है. इन्ही में एक ऐसी सुपरस्टार एक्ट्रेस थी जिनसे अपने करियर में काफी मुश्किलें देखी. इस एक्ट्रेस ने टॉप एक्टर्स संग काम किया और अपनी पहचान बनाई. लेकिन उनके लिए ये इतना आसान नहीं रहा है. आज हम आपको उनके बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिन्हें सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहें वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार कही जाने वालीं जया प्रदा हैं. जया प्रदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं जया ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स जैसे अमिताभ बच्चन, कमल हासन, जितेंद्र संग काम किया है. श्रीदेवी संग उनकी केट फाइट भी खूब चर्चा में रही है. आज उनके बारे में एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. 

3 मिनट के गाने से की थी करियर की शुरुआत
जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में की थी. उन्होंने एक तेलुगू फिल्म के लिए 3 मिनट का गाना शूट किया था जिसके लिए एक्ट्रेस को 10 रुपये मिले थे. इस गाने ने ही उनकी किस्मत चमकाई थी. गाने में कई फिल्ममेकर्स ने जया के टैलेंट को पहचाना था और उन्हें कई फिल्में के ऑफर मिले थे. 1976 में जया एक स्टार बन गई थी. वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. एक बार एक्ट्रेस ने अपनी एक सजा का खुलासा किया था. 


तेज बुखार में जया प्रदा को मिली थी ये सजा
जया प्रदा ने बताया था कि कैसे एक बार उन्हें 103 डिग्री बुखार में होने के बाद भी सजा दी गई थी. एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अग्नि पोलू गाना शूट कर रही थी. इस गाने में उन्हें सांप की तरह डांस करना था. जया ने बताया था कि- जब मैं रिहर्सल के लिए गई थी उस वक्त मुझे 103 बुखार था. मैं सेट पर 5 मिनट लेट पहुंची थी. लेकिन मेरे कोरियोग्राफर बहुत सख्त थे. उन्होंने मेरे लेट पहुंचने पर मुझे सजा दी और मुझे एक पैर पर आधे घंटे तक खड़ा किया. बुखार के मारे मैं रोने लगी थी, जिसके बाद हमने रिहर्सल करना शुरू किया. 

जया प्रदा ने लुटी थी खूब तारीफ
उस गाने के लिए जया को सांप की तरह चलना पड़ता था, जिसकी वजह से उनकी पीठ पर चकत्ते पर गए थे. उनके बाल भी झड़ने लगे थे. यहां तक उन्हें सांप की तरह खाना भी खाना पड़ता था, जिस वजह से उन्हें उल्टी भी हो जाया करती थी. हालांकि जब ये फिल्म आई तो उनकी खूब तारीफ की गई थी. बता दें कि जया प्रदा अब फिल्मों से दूर राजनीति में काफी सक्रिय हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी, ‘मैदान’ से क्लैश के बीच मेकर्स का बड़ा फैसला




Source


Share

Related post

जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती हो गए थे घमंडी, प्रोड्यूसर ने कह दिया था ‘गेट आउट’

जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती…

Share इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, मिथुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्षों के…
बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस ने किया था डेब्यू

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस…

Share Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रुप में…
आईफा 2024 में शाहरुख खान और विक्की कौशल का धमाल, दूसरे सितारों ने भी दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

आईफा 2024 में शाहरुख खान और विक्की कौशल…

Share IIFA Awards 2024: आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस समय अबु धाबी में मौजूद है. मौका है आइफा…