• April 18, 2024

SAW vs SLW: श्रीलंका ने दर्ज की वीमेंस क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

SAW vs SLW: श्रीलंका ने दर्ज की वीमेंस क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Share

Chamari Athapaththu: श्रीलंका की वीमेंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल, पहली बार वीमेंस क्रिकेट इतिहास में किसी टीम ने 300 रनों से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रीलंका ने रिकॉर्ड 302 रनों का पीछा किया. श्रीलंका के लिए चमारी अथापथु ने 195 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने 302 रनों का लक्ष्य महज 44.3 ओवर में हासिल कर लिया. चमारी अथापथु ने अपनी पारी में 29 चौके और 5 छक्के जड़े.

चमारी अथापथु ने खेली एतिहासिक पारी…

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 301 रनों का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने बेहतरीन शतक बनाया. लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 147 गेंदों पर 184 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. लेकिन चमारी अथापथु की शानदार पारी ने साउथ अफ्रीकी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बहरहाल, श्रीलंका ने वीमेंस क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तकरीबन 10 साल पहले 2012 में 289 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, लेकिन अब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

ऐसा रहा साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच का हाल

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 5 विकेट 301 रनों का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 147 गेंदों पर 184 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. इस तरह श्रीलंका के सामने रिकॉर्ड 302 रनों का लक्ष्य था. श्रीलंका ने 44.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए चमारी अथापथु ने 29 चौके और 5 छक्कों की मदद से 195 रनों की तूफानी पारी खेली.

ये भी पढ़ें-

MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Watch: जब अपने 17 साल पुराने ‘यंग वर्जन’ से मिले रोहित शर्मा… सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल




Source


Share

Related post

मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख खान को कहा गया ‘एंटी नेशनल’? समझें पूरा विवाद

मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख…

Share मुस्तफिजुर रहमान अभी चर्चा में हैं. वह IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, इस…
द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI सीरीज से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल! वजह चौंकाने वाली

द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI…

Share यशस्वी जायसवाल ने भारत के आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…
Mitchell Marsh likely done with first-class cricket; questions rise over Australia Test career | Cricket News – The Times of India

Mitchell Marsh likely done with first-class cricket; questions…

Share Mitchell Marsh (Photo by Josh Chadwick/Getty Images) Mitchell Marsh is likely ending his first-class cricket career with…