• April 28, 2024

न्यूक्लियर अटैक से बचाने वाले डूम्सडे प्लेन का अमेरिका ने दिया ऑर्डर, जानिए इसकी खासियत

न्यूक्लियर अटैक से बचाने वाले डूम्सडे प्लेन का अमेरिका ने दिया ऑर्डर, जानिए इसकी खासियत
Share

US Orders Doomsday Plane: अमेरिकी वायुसेना ने विमान बनाने वाली कंपनी सिएरा नेवादा कॉरपोरेशन को ई-4बी प्लेन की जगह नए प्लेन बनाने का कॉन्ट्रेक्ट दिया है. इस अनुबंध 13 बिलियन डॉलर का है. इस विमान को डूम्सजे प्लेन के नाम से भी जाना जाता है जिसमें परमाणु युद्ध से बचने की क्षमता होती है. इसकी खासियत है कि किसी भी तरह के परमाणु हमले की स्थिति में ये प्लेन अमेरिका के राष्ट्रपति को सुरक्षित रख सकता है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वायु सेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, सर्वाइवेबल एयरबोर्न ऑपरेशंस सेंटर (एसएओसी) प्रोजेक्ट का उद्देश्य 1970 के दशक के पुराने विमानों को बदलना है, जिनकी सर्विस लाइफ खत्म होने वाली है. अमेरिका के पास फिलहाल ऐसे 4 विमान हैं जो रिटायर होने वाले हैं. वायु सेना ने कहा कि एसएओसी पर काम कोलोराडो, नेवादा और ओहियो में किया जाएगा और इसके साल 2036 में पूरा होने की उम्मीद है.

डूम्सडे विमान की क्या है खासियत?

इन विमानों को हथियार प्रणाली से लैस किया जाएगा और ये अत्याधुनिक प्लेन होंगे. ई-4बी को एक मोबाइल कमांड पोस्ट के रूप में डिजायन किया गया है जो परमाणु विस्फोटों और इलेक्ट्रिक मैग्नेट के प्रभावों को झेलने में भी सक्षम होंगे. किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में सेना को हवा में ही निर्देश दिया जा सकता है. इन विमानों का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति और रक्षा सचिव के लिए किया जाता है. डूम्सडे विमान हवा में ईंधन भरने में सक्षम होते हैं और इसके अंदर कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ ब्रीफिंग रूम की सुविधा भी होगी.

कितना खतरनाक है डूम्सडे प्लेन

अमेरिकी डूम्सडे की कुछ और खासियतों की अगर बात की जाए तो इसको इस तरह से डिजायन किया गया है कि इस पर परमाणु हमले का तो असर नहीं होता है साथ ही साथ ये विमान के अंदर बैठे लोगों को रेडिएशन से भी बचाता है. विमान में खिड़कियां नाममात्र की होती हैं. प्लेन में कई सैटेलाइट डिश और एंटिना लगे होते हैं जिसके जरिए आपातकालीन स्थिति में जहाजों, युद्धपोतों और पनडुब्बियों से संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: India-Philippines: भारत ने फिलीपींस को दिया ब्रह्मोस सुपरसोनिक, चीन की सेना लगी तड़पने



Source


Share

Related post

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की गाड़ियों, कपड़े, फार्मा सामान पर बढ़ सकती है ड्यूटी

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की…

Share Indo-US Trade: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के घटनाक्रम के बीच अगर नया अमेरिकी प्रशासन ‘अमेरिका…
भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई गई धूम-धाम से दिवाली, ऐसे हुआ सेलिब्रेशन

भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई…

Share Diwali Celebrations 2024 In Foreign: दिवाली का पर्व सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी…
घर बन जाएंगे ताबूत, भाग जाओ! मिल्टन तूफान के डर से जारी हुई वॉर्निंग, फ्लोरिडा में पलायन शुरू

घर बन जाएंगे ताबूत, भाग जाओ! मिल्टन तूफान…

Share Milton Typhoon Hits Florida: अमेरिका में मिल्टन तूफान ने हाहाकार मचाया हुआ है. इस तूफान के कारण कई…