• May 9, 2024

PBKS vs RCB: विराट की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, बेंगलुरु ने पंजाब को धोया;…

PBKS vs RCB: विराट की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, बेंगलुरु ने पंजाब को धोया;…
Share

RCB vs PBKS Match Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स के सामने 242 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सैम कर्रन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 17 ओवर में महज 181 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हो गए हैं.

पंजाब किंग्स के सामने था 242 रनों का विशाल लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 241 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही. प्रभसिमरन सिंह बिना कोई रन बनाए चलते बने. उस वक्त पंजाब किंग्स का स्कोर महज 6 रन था. लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो ने 65 रन जोड़े. जॉनी बेयरस्टो 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन रिली रोसो आसानी से बड़े शॉट लगाते रहे. इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा स्वप्निल सिंह लॉकी फर्य्गूसन और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

रिली रोसो और शशांक सिंह ने जगाई उम्मीद, लेकिन फिर…

दरअसल, जिस वक्त रिली रोसो खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स रनों का पीछा कर लेगी. लेकिन रिली रोसो के पवैलियन लौटने से पंजाब किंग्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. हालांकि, इसके बाद शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला. शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन इस बल्लेबाज को रन आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने. नतीजतन, पंजाब किंग्स को 50 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली और रजत पाटीदार चमके

इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 92 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कैमरून ग्रीन 27 गेंदों पर 46 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. विदवथ कावेरप्पा को 2 कामयाबी मिली. अर्शदीप सिंह और सैम कर्रन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के सिर्फ 30 दिन बाकी, लेकिन तैयार नहीं है न्यूयॉर्क का स्टेडियम



Source


Share

Related post

‘Dhoni ne screen pe mukka mara’ – Harbhajan reveals when ‘Captain Cool’ got angry | Cricket News – Times of India

‘Dhoni ne screen pe mukka mara’ – Harbhajan…

Share File image of MS Dhoni (TOI Photo) Opposite to his characteristic calm head and cool demeanor, MS…
“He Will Get Rs 18 Crore”: India Star Tipped To Bag Mega IPL Deal. Not Rohit Sharma, Virat Kohli Or Jasprit Bumrah | Cricket News

“He Will Get Rs 18 Crore”: India Star…

Share The Indian Premier League (IPL) 2025 player regulations are out. The 10 franchises have been…
लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है ‘इलाज’? कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने दिया जवाब 

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है…

Share Shan Masood Pakistan Cricket Team: मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद अपने सबसे खराब दौर से…