• May 16, 2024

वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी तिमाही में कंपनी को हुआ 7675 करोड़ का नुकसान

वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी तिमाही में कंपनी को हुआ 7675 करोड़ का नुकसान
Share

Vodafone Idea Q4 Results: देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सर्विसेज देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया के नुकसान में इजाफा हुआ है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए नतीजों का एलान किया है. चौथी कंपनी में कंपनी को 7675 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो बीते वर्ष की चौथी तिमाही में हुए 6419 करोड़ रुपये के नुकसान से ज्यादा है. चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का रेवेन्यू 10606 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 10,531 करोड़ रुपये रहा था. 

कंपनी ने बताया कि हर यूजर से होने वाली आय में बढ़ोतरी हुई है. चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 135 रुपये से 7.6 फीसदी के उछाल के साथ 146 रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 4336 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 4210 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में कंपनी का 4जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.26 करोड़ से बढ़कर 12.63 करोड़ हो गई है. कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 213 मिलियन है. 

वोडाफोन आइडिया पर बैंक और वित्तीय संस्थानों का बकाया कर्ज में 7090 करोड़ रुपये की कमी आई है जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,130 करोड़ रुपये थी.  कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कैश और बैंक बैलेंस 170 करोड़ रुपये था. 31 मार्च 2024 तक कंपनी पर सरकार का 203,430 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में 1,33,110 करोड़ और एजीआर के मद में 70,320 करोड़ रुपये बकाया है. 

कंपनी के शेयरहोल्डिंग की भी जानकारी दी है. 31 मार्च 2024 तक आदित्य बिरला ग्रुप के पास 17.5 फीसदी, वोडाफोन आइडिया के पास 31.4 फीसदी, भारत सरकार के पास 32.2 फीसदी और 18.9 फीसदी संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों के पास होल्डिंग है. वोडाफोन आइडिया का नतीजा बाजार बंद होने के बाद आया है इससे पहले कंपनी का स्टॉक 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 13.15 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Tax On Stocks: क्या सरकार रिटेल निवेशकों की है स्लीपिंग पार्टनर? क्यों ये सुनकर वित्त मंत्री नहीं रोक पाईं अपनी हंसी



Source


Share

Related post

‘Examining impact of SC’s telecom order’ – Times of India

‘Examining impact of SC’s telecom order’ – Times…

Share New Delhi: Communications minister Jyotiraditya Scindia on Monday said govt is examining “repercussions” of SC’s decision to…
वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू

वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ,…

Share Voadfone Idea Tariff Hike: रिलांयस जियो और भारतीय एयरटेल के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी…
कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली नई जिंदगी, करेगी स्मार्ट वापसी

कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली…

Share Vodafone Idea Stock Price: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी…