• May 22, 2024

IPL से पहले सैमसन ने बदल लिया था मोबाइल नंबर? सबसे बंद कर दी थी बात, जानें क्या था कारण

IPL से पहले सैमसन ने बदल लिया था मोबाइल नंबर? सबसे बंद कर दी थी बात, जानें क्या था कारण
Share

Sanju Samson RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 लीग मुकाबलों में 504 रन बनाए. इस दौरान पांच अर्धशतक लगाए. संजू की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. उसका एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सामना होगा. इस मैच से पहले संजू से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. उन्होंने इस सीजन से ठीक पहले अपना मोबाइल नंबर चेंज कर दिया था. उनका नया नंबर बस कुछ ही लोगों के पास है.

संजू के बचपन के कोच बीजू जॉर्ज ने उनसे जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया है. न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक सैमसन के बचपन के कोच ने कहा, ”इस सीजन से पहले उन्होंने अपना फोन नंबर बदल लिया था. वे अपना पुराना नंबर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उनका नया नंबर बस कुछ करीबी लोगों के पास है. वे अपना ध्यान भंग नहीं होने देना चाहते थे. उनका पूरा फोकस खेल पर था. इन दिनों करीबी लोगों को छोड़कर किसी से बात भी नहीं की.”

दमदार रहा सैमसन का प्रदर्शन –

रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसन ने खेल पर फोकस करने के लिए सबसे दूरी बना ली थी. वे बैटिंग पर पूरी तरह से फोकस कर रहे थे. अगर सैमसन के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को देखें तो वह कमाल रहा. उनके परफॉर्मेंस के साथ-साथ टीम ने भी कमाल का खेल दिखाया. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही. उसने 14 मैच खेले और 8 जीते. सैमसन ने इस सीजन के 14 मैचों में 504 रन बनाए और 5 अर्धशतक लगाए. 

राजस्थान का एलिमिनेटर में बैंगलोर से सामना –

राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही. वहीं बैंगलोर चौथे नंबर पर रही. अब दोनों टीमों का बुधवार शाम एलिमिनेटर मुकाबले में सामना होगा. यह मैच जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : RR vs RCB Eliminator: जीत या हार का नहीं पड़ेगा फर्क? IPL टीमों पर होगी पैसों की बारिश



Source


Share

Related post

Royal Challengers Bengaluru Vs Delhi Capitals Live Streaming: When And Where To Watch RCB-DC WPL 2026 Match?

Royal Challengers Bengaluru Vs Delhi Capitals Live Streaming:…

Share Last Updated:January 24, 2026, 05:30 IST Royal Challengers Bengaluru will face Delhi Capitals in match No. 15…
‘This is a wild thought’: Kevin Pietersen wants IPL and PSL-winning coach to replace Brendon McCullum | Cricket News – The Times of India

‘This is a wild thought’: Kevin Pietersen wants…

Share Kevin Pietersen and Brendon McCullum (Photos by Getty Images) NEW DELHI: After England suffered a heavy 4-1…
BCCI steps in: KKR asked to release Mustafizur Rahman amid political storm | Cricket News – The Times of India

BCCI steps in: KKR asked to release Mustafizur…

Share Bangladesh’s Mustafizur Rahman (AP Photo/Altaf Qadri) The Board of Control for Cricket in India has stepped in…