• May 28, 2024

याद हैं वो 82 रन… कैसे सूर्यकुमार यादव की वाइफ, विराट कोहली की हुई दीवानी

याद हैं वो 82 रन… कैसे सूर्यकुमार यादव की वाइफ, विराट कोहली की हुई दीवानी
Share

T20 World Cup 2024: जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. लोग पुराने टूर्नामेंट्स की यादों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव की पत्नी, देविशा शेट्टी ने विराट कोहली की उस पारी की तस्वीर शेयर की है जिसने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के जबड़े से जीत को छीन लिया था. 23 अक्टूबर 2022 का दिन पाक टीम शायद ही कभी भूल पाएगी क्योंकि इसी दिन विराट ने 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी.

विराट की दीवानी हुई सूर्यकुमार यादव की वाइफ

देविशा शेट्टी ने 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए तस्वीर शेयर की है. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए उस ऐतिहासिक मैच को याद करते हुए देविशा ने कैप्शन में लिखा, “क्या लाजवाब मैच रहा. अब भी उसे देख मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.” याद दिला दें कि उस मैच में देविशा के हसबैंड, सूर्यकुमार भी खेल रहे थे जो 10 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी ने भारतीय टीम की 4 विकेट से जीत सुनिश्चित की थी.

क्या है उस मैच की कहानी?

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खो कर 158 रन बनाए थे. शान मसूद ने 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए थे. जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो 31 रन के भीतर 4 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रन की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी. हार्दिक 37 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए थे.

आखिरी 3 ओवरों में 48 रन बना पाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था. 18वें ओवर में 17 रन आए, वहीं 19वें ओवर में विराट कोहली ने हैरिस रऊफ को ऐसे 2 छक्के लगाए, जिन्हें वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने सिंगल लेकर भारतीय टीम की 4 विकेट से जीत सुनिश्चित की. विराट 82 रन के स्कोर पर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें:

WATCH: अमेरिकी फैंस पर छाया क्रिकेट का खुमार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटी महफिल; वीडियो वायरल



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
Virat Kohli’s Ranji return electrifies fans as Upendra Yadav’s gritty 95 counters Delhi pacers on Day 1 | Cricket News – The Times of India

Virat Kohli’s Ranji return electrifies fans as Upendra…

Share Virat Kohli. (Pic Credit – X) NEW DELHI: Upendra Yadav played a defiant knock of 95 to…
‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई

‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के…

Share Shoaib Akhtar On Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं,…