- June 12, 2024
आलोचनाओं के बीच बाबर का कमाल, T20 रैंकिंग में लगाई छलांग
Babar Azam Men’s T20I Batting Rankings: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. उन्हें हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं के बीच बाबर आजम (Babar Azam) के लिए एक अच्छी खबर है. इससे उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में छलांग लगाई है.
बाबर ने वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में लगाई छलांग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने वर्ल्ड टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें बाबर आजम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बाबर आजम ने पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में छलांग लगाई है. इससे पहले वह वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर थे. अब उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बाबर आजम की वर्ल्ड रेटिंग 756 है.
वहीं, भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर वन की अपनी बादशाहत बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर दो स्थान ऊपर चढ़कर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 6 स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
A strong start to the #T20WorldCup has seen a new No.1 ranked all-rounder crowned on the latest ICC Men’s Player Rankings 👀
Details ⬇https://t.co/sUroyHnKQU
— ICC (@ICC) June 12, 2024
बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टैट्स
- टेस्ट क्रिकेट
बाबर आजम ने अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 52 मैचों में उन्होंने 54.9 की स्ट्राइक रेट से 3898 रन बनाए हैं. इसमें 25 अर्धशतक और 9 शतक शामिल हैं. टेस्ट मैच में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 196 रन है. - वनडे क्रिकेट
बाबर आजम ने अब तक 117 वनडे मैच खेले हैं. इन 117 मैचों में उन्होंने 88.8 की स्ट्राइक रेट से 5729 रन बनाए हैं. इसमें 32 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं. वनडे मैच में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 158 रन है. - टी20 क्रिकेट
बाबर आजम ने अब तक 122 टी20 मैच खेले हैं. इन 122 मैचों में उन्होंने 129.5 की स्ट्राइक रेट से 4113 रन बनाए हैं. इसमें 36 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं. वनडे मैच में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 122 रन है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ जीत तो गई पाकिस्तान, लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने कर दिया शर्मसार