• June 13, 2024

साहा ने करोड़ों खर्च कर खरीदी नई कार, फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश

साहा ने करोड़ों खर्च कर खरीदी नई कार, फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश
Share

Wriddhiman Saha New Car: ऋद्धिमान साहा का टेस्ट करियर अच्छा रहा है. लेकिन वे वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर सके. साहा को ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला. अब वे करियर के ढलान पर पहुंच चुके हैं. साहा ने इस दौर में अपना एक बचपन का सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने लाखों रुपए खर्च करके एक नई कार खरीदी है. साहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा. साहा की कार कई हाईटेक फीचर्स से लैस है.

दरअसल ने बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 कार खरीदी है. इसका प्राइस 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. यह कार कई क्रिकेटर्स के पास है. लेकिन साहा ने अब खरीदी है. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. वे कार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. साहा ने कैप्शन में लिखा, मैं 12 साल की उम्र से सपना देख रहा था, अब करियर खत्म होने को आया तो बीएमडब्ल्यू घर ले आया. मेरे और परिवार के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है.

साहा का कैसा रहा है करियर –

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए 2010 में डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अभी तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 1353 रन बनाए हैं. साहा भारत के लिए टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 9 वनडे मैच भी खेले हैं. लेकिन इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए. साहा इंडियन प्रीमियर लीग में काफी खेल चुके हैं. उन्होंने 170 मैचों में 2934 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. साहा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

कार की क्या है खासियत –

साहा ने बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 कार खरीदी है. इसका माइलेज 11.29 से 14.31 किलोमीटर प्रति लीटर तक का होता है. इस कार का इंजन करीब 3000 सीसी का है. यह कार काफी हाईटके है. इसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप मिलता है. इशके साथ ही वैटींलेटेड सीट मिलती हैं. कार में क्रूज कंट्रोल भी है. 

 

यह भी पढ़ें : Watch: वीडियो कॉल पर फैन कर रहे थे बात, युवराज ने सोचा सेल्फी लेंगे और फिर हो गया गंदा मजाक




Source


Share

Related post

Watch: Team India’s flight gets a water cannon salute at Mumbai airport upon arrival | Cricket News – Times of India

Watch: Team India’s flight gets a water cannon…

Share NEW DELHI: The champion Indian cricket team got a water cannon salute at the Mumbai airport upon…
T20 World Champions: Team India arrive in Delhi

T20 World Champions: Team India arrive in Delhi

Share The T20 World Cup-winning Indian cricket team landed in Delhi on July 4 aboard a specially arranged…
Delhi Police makes security arrangements for Team India’s arrival | Cricket News – Times of India

Delhi Police makes security arrangements for Team India’s…

Share NEW DELHI: With the T20 World Cup title winning Indian cricket team set to arrive in the…