• June 29, 2024

‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी भाषा में भी उड़ा रही गर्दा, दो दिनों में कर डाली बंपर कमाई

‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी भाषा में भी उड़ा रही गर्दा, दो दिनों में कर डाली बंपर कमाई
Share

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2 In Hindi Version: प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर और  नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ें और दमदार कलेक्शन किया. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को हिंदी भाषा में भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और से छप्परफाड़ कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन किया है?

कल्कि 2898 एडीने हिंदी में दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन? (Kalki 2898 AD BO In Hindi)
‘कल्कि 2898 एडी’ ने कमाल कर दिया है. फिल्म रिलीज होने के बाद से सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. साइंस-फाई इस फिल्म को देखन के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. फिल्म को दूसरे दिन भी ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हालांकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई लेकिन फिर भी इसने 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया. इन सबके बीच फिल्म हिंदी भाषा में भी शानदार परफॉर्म कर रही है. ‘कल्कि 2898 एडी’ की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो

  •  फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 95 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसमें अकेले हिंदी में फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन यानी फ्राइडे की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.
  • जहां ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में 54 करोड़ कमाए तो अकेले हिंदी भाषा में फिल्म ने 22.5 करोड़ का कारोबार किया
  • इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का सभी भाषाओं में कुल कलेक्शन जहां 149.3 करोड़ हुआ तो अकेले हिंदी में फिल्म के दो दिनों की कुल कमाई 45 करोड़ रुपये रही.

वीकेंड तक अकेले हिंदी में 100 करोड़ी बन सकती है ‘कल्कि 2898 एडी’
बता दें कि शनिवार को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी 20 वर्ल्डकप फाइनल मैच है. इसके चलते कल्कि 2898 एडी की कमाई पर असर पड़ सकता है लेकिन उम्मीद है कि फिल्म को रविवार को फिर छप्परफाड़ कमाई करेगी. कल्कि 2898 एडी को चार दिन का वीकेंड उत्तर भारत में 95 करोड़ रुपये का होगा, और हो सकता है कि ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए.

‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी
‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी 29वीं सदी की काशी पर आधारित है फिल्म में इसे धरती का आखिरी शहर बताया गया है जहां गंगा नदी भी सूख गई है. फिल्म में प्रभास ने भैरव नाम के एक इनामी शिकारी की भूमिका निभाई है, जो एक गर्भवती महिला सुम -80 (दीपिका) को पकड़ने के लिए निकला है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह भगवान विष्णु के अनुमानित कल्कि अवतार को ले जा रही है. अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) उसकी रक्षा कर रहा है, जबकि दुष्ट तानाशाह यास्किन (कमल हासन) की सेनाएं भी उसका पीछा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर ये है मेकर्स का प्लान, फिल्म में ही कर दिया गया खुलासा

 



Source


Share

Related post

Kalki 2898 AD Director Nag Ashwin On Prabhas: “Biggest Box Office Star Of This Era”

Kalki 2898 AD Director Nag Ashwin On Prabhas:…

Share Prabhas on the sets of Kalki 2898 AD. (courtesy: VyjayanthiFilms) New Delhi: Vyjayanthi Movies, the production house…
दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ देखकर दीवाने हुए रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ देखकर दीवाने…

Share Ranveer Singh Review Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को…
Arjun Kapoor, Straight Up On Kalki 2898 AD: “Forget North, South… This Is A True Pan India Film”

Arjun Kapoor, Straight Up On Kalki 2898 AD:…

Share A still from Kalki 2898 AD.(courtesy: YouTube) New Delhi: Nag Ashwin’s magnum opus that is Kalki 2898…