• July 19, 2024

देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आईबी अधिकारियों के साथ अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आईबी अधिकारियों के साथ अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (19 जुलाई) को विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उत्तरदायी आसूचना ब्यूरो (IB) के मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) की कार्यप्रणाली की समीक्षा की चर्चा हुई. अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, MAC फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार है. इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री ने देश में उभरते सुरक्षा खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक इको-सिस्टम को खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया.

‘एक मंच के रूप में 24X7 काम रखना चाहिए जारी’ 

गृह मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि MAC को अंतिम रिस्पॉंडर्स सहित विभिन्न हितधारकों के बीच प्रो-एक्टिव और रियल टाइम कार्रवाई योग्य जानकारी साझा करने के लिए एक मंच के रूप में 24X7 काम करना जारी रखना चाहिए.

‘युवा, तकनीकी रूप से कुशल और जोशीले अधिकारियों की गठित करें टीम’

अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल सभी एजेंसियों से युवा, तकनीकी रूप से कुशल जोशीले अधिकारियों की एक टीम गठित करने पर जोर दिया, ताकि Big Data और AI/ML संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके.

‘हमेशा रहना होगा एक कदम आगे’

उन्होंने कहा कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा. गृह मंत्री ने देशभर की खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियोंके प्रमुखों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘Whole of the Government’ अप्रोच अपनाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:

यूपी में बीजेपी और आरएसस की बैठक टली, बनाया जाएगा नया शेड्यूल



Source


Share

Related post

Amit Shah slams Rahul Gandhi as ‘machine of lies’ at public rally | India News – Times of India

Amit Shah slams Rahul Gandhi as ‘machine of…

Share Union home minister Amit Shah launched a vigorous attack on Congress Leader Rahul Gandhi during a public…
पोर्ट ब्लेयर नहीं, अब श्री विजयपुरम कहिए! UT का नाम बदलने के बाद बोले PM नरेंद्र मोदी- यह तो…

पोर्ट ब्लेयर नहीं, अब श्री विजयपुरम कहिए! UT…

Share Port Blair: केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम कर…
Modi 3.0 Cabinet: Six former CMs get key portfolios | India News – Times of India

Modi 3.0 Cabinet: Six former CMs get key…

Share NEW DELHI: The portfolio allocation for the Modi Government 3.0 was released on Monday, featuring some surprise…