• July 27, 2024

आराम से कटेगा सफर, फ्लाइट में यह स्पेशल सुविधा देने वाली पहली एयरलाइन बनी विस्तारा 

आराम से कटेगा सफर, फ्लाइट में यह स्पेशल सुविधा देने वाली पहली एयरलाइन बनी विस्तारा 
Share

Tata Group Airline: टाटा ग्रुप (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइन ने फ्लाइट में कस्टमर को वाईफाई की सुविधा दे दी है. अब आप आराम से अपनों से चैट करते हुए और सारी दुनिया की जानकारी लेते हुए घंटों तक सफर कर पाएंगे. फिलहाल यह सुविधा इंटरनेशनल फ्लाइट्स में दी जाएगी. इसके साथ ही फ्लाइट में वाईफाई शुरू करने वाली भारत की पहली एयरलाइन विस्तारा बन गई है. 

20 मिनट तक यह सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी

विस्तारा एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल फ्लाइट पर 20 मिनट तक यह सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. यह सेवा एयरलाइन के सभी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321 नियो एयरक्राफ्ट में मिलेगी. कंपनी ने बताया कि इस 20 मिनट की समाप्ति के बाद भी अगर आप और इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. यात्री अपने भारतीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए वाईफाई टाइम खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक वन टाइम पासवर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा. 

क्लब विस्तारा मेंबर्स को चैट करने की फ्री सेवा मिलेगी

एयरलाइन के अनुसार, फ्लाइट में फ्री वाईफाई सभी यात्रियों को दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. यह मुफ्त दिया जा रहा है. बिजनेस क्लास और प्लेटिनम क्लब मेंबर्स को 50 एमबी डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. इसके अलावा क्लब विस्तारा मेंबर्स को चैट करने की सुविधा मुफ्त मिलेगी. भले ही वह किसी इकोनॉमी टिकट पर ही यात्रा क्यों न कर रहे हों. 

विस्तारा एयरलाइन ने लॉन्च किए तीन प्लान 

विस्तारा एयरलाइन के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर दीपक राजावत ने बताया कि 372.74 रुपये का भुगतान कर आप चैट करने के लिए पेड प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर चैट की जा सकेगी. सर्फिंग प्लान 1,577.54 रुपये का है. इसमें ऑडियो और वीडियो देखे जा सकेंगे. तीसरा प्लान 2,707.04 रुपये का होगा, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलेगी. इन सभी प्लान में जीएसटी भी लगेगा. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से हमारे कस्टमर का अनुभव शानदार होगा.

ये भी पढ़ें 

Niti Aayog: 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और 18000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय, ऐसे बनेगा विकसित भारत



Source


Share

Related post

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं खरीदनी कार, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं…

Share Edelweiss Mutual Funds: एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) अब पूरे देश…
NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने खत्म की कार्रवाई, 7 पूर्व अधिकारियों को भी राहत

NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने…

Share National Stock Exchange: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कोलोकेशन मामले (Colocation Case) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock…
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4 लाख करोड़ रुपये! अभी से कहने लगे मल्टीबैगर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4…

Share Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज शाम बंद होने वाला है. बजाज…