• August 1, 2024

सनी लियोनी की इन वेब सीरीज में हैं भर-भरकर इंटीमेट सीन, हेडफोन के बिना भूलकर भी ना देखें

सनी लियोनी की इन वेब सीरीज में हैं भर-भरकर इंटीमेट सीन, हेडफोन के बिना भूलकर भी ना देखें
Share

Sunny Leone Best Web Series: एक्ट्रेस सनी लियोनी को इंडस्ट्री में आए कई साल हो गए हैं. वैसे तो सनी लियोनी ने इन सालों में कई फिल्मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ समय से वेब सीरीज भी कर रही हैं. पहले एक वक्त था जब सनी लियोनी ज्यादातर एडल्ट कंटेंट्स पर ही फिल्में बनाती थीं. लेकिन अब सनी सिर्फ इंटीमेट सीन वाली वेब सीरीज ही नहीं बल्कि उसमें खूब एक्शन भी करती नजर आती हैं.

सनी लियोनी अपनी स्किल में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी कर ही रही हैं. सनी लियोनी का नाम सुनते ही ग्लैमर आंखों के सामने घूमने लगता है. यहां कुछ वेब सीरीज बता रहे हैं जिन्हें अकेले में देखना बेहतर होगा.

सनी लियोनी की बेस्ट वेब सीरीज

अब अगर आपको सनी लियोनी के एक्शन सीन के साथ कुछ इंटीमेट सीन भी देखने हैं तो यहां कुछ ऐसी ही वेब सीरीज बताएंगे. वैसे तो सनी लियोनी ने कई वेब सीरीज में लीड रोल किए हैं लेकिन यहां आपको सिर्फ 3 सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप देख सकते हैं.

‘करनजीत कौर’

सनी लियोनी की लाइफ पर बनी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर’ के दो पार्ट्स आए हैं. ये दोनों जी5 पर उपलब्ध हैं और इसमें सनी लियोनी ने ही अपनी कहानी इस सीरीज के जरिए दिखाई है. इस सीरीज को एक बार आप देखेंगे तो समझेंगे कि सनी लियोनी की लाइफ इतनी भी आसान नहीं थी.

‘बुलेट्स’

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज ‘बुलेट्स’ में भी भर-भरकर एक्शन और इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. इस सीरीज को देखकर आप भरपूर एंटरटेन होंगे.

‘अनामिका’

एमएक्स प्लेयर पर ‘अनामिका’ काफी पॉपुलर रही. इसमें सनी लियोनी लीड रोल में हैं और इसमें आपको सनी का एक्शन भी देखने को मिलेगा और ढेरों इंटीमेट सीन भी देखने को मिलेंगे. इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema के इन 5 डबल मीनिंग गानों को सुनकर हो जाएंगे पानी-पानी, भूलकर भी परिवार के साथ ना सुन लें



Source


Share

Related post

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
OTT Weekend Alert: 5 Bold Web Series You Shouldn’t Watch With Family

OTT Weekend Alert: 5 Bold Web Series You…

Share OTT platforms are brimming with content — intense dramas, bold romances, and stories that don’t hold back.…