• August 7, 2024

Raga Stock: राहुल गांधी का निवेश और कमाई कई गुना बढ़े, इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल से लाभ

Raga Stock: राहुल गांधी का निवेश और कमाई कई गुना बढ़े, इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल से लाभ
Share

Rahul Gandhi Portfolio: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते हैं. उनके पास कई कंपनियों के शेयर हैं. इन्हीं में से एक है वर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising), जो पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इसका स्टॉक हाल में कई बार अपर सर्किट लगा चुका है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में इस स्टॉक के बारे में जानकारी दी थी. उनके पास कंपनी के 260 शेयर थे, जो अब 5200 स्टॉक में तब्दील हो चुके हैं. इससे उनकी कमाई भी कई गुना बढ़ गई है. 

स्टॉक स्प्लिट और बोनस से 260 शेयर बन गए 5200

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के पास वर्टोज एडवरटाइजिंग के 260 शेयर थे. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का निर्णय लिया. इसके चलते यह 2600 शेयरों में तब्दील हो गए. इसके बाद कंपनी ने बोनस शेयर भी जारी किए. इस निर्णय की वजह से 2600 शेयर दोगुने होकर 5200 स्टॉक बन गए हैं. साल 2012 में शुरू हुई वर्टोज एडवरटाइजिंग एक एडटेक कंपनी है. यह टेक्नोलॉजी की मदद से डिजिटल मार्केटिंग, एड एजेंसी और डिजिटल मीडिया बिजनेस को डेटा मार्केटिंग, एड और मोनेटाइजेशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. 

अपर सर्किट लगाने के बाद मुनाफावसूली के चलते आया नीचे

वर्टोज एडवरटाइजिंग का स्टॉक मंगलवार, 6 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 33.57 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था. हालांकि, मार्केट बंद होने से पहले मुनाफावसूली के चलते इसमें कमी आई और यह 32.50 रुपये पर बंद हुआ है. राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक पिछले एक साल में 145 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दे चुका है. वर्टोज एडवरटाइजिंग का मार्केट कैप फिलहाल 2811.06 करोड़ रुपये है. 

वर्टोज एडवरटाइजिंग का रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में वर्टोज एडवरटाइजिंग को 45.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.65 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4.69 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 155 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 83 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

SBI Chairman: एसबीआई को मिल गया दिनेश खारा का उत्तराधिकारी, सीएस शेट्टी होंगे नए चेयरमैन 



Source


Share

Related post

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत में सस्ता होगा ब्याज, RBI के पाले में आई गेंद

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत…

Share अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरें (Interest Rates) 50 बेसिस…
Stock Market: आईटी इंडेक्स में जोरदार गिरावट से बाजार की कमजोर शुरुआत, TCS-Infy और विप्रो टूटे

Stock Market: आईटी इंडेक्स में जोरदार गिरावट से…

Share Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है और बाजार खुलते ही शेयर…
Amit Shah slams Rahul Gandhi as ‘machine of lies’ at public rally | India News – Times of India

Amit Shah slams Rahul Gandhi as ‘machine of…

Share Union home minister Amit Shah launched a vigorous attack on Congress Leader Rahul Gandhi during a public…