• August 24, 2024

वो आदमी जिसने भारत में किया क्रिकेट का कायापलट, धीरुभाई अंबानी के साथ मिलकर बदल दिया इतिहास

वो आदमी जिसने भारत में किया क्रिकेट का कायापलट, धीरुभाई अंबानी के साथ मिलकर बदल दिया इतिहास
Share

Jagmohan Dalmiya Changed History of Indian Cricket: भारत में बहुत लंबे अरसे से क्रिकेट खेला जा रहा है और 1971 में इतिहास का पहला वनडे मैच खेला गया तो क्रिकेट के खेल को बदलावों की भी जरूरत थी. दरअसल बहुत लंबे समय तक इंग्लैंड ने क्रिकेट में दबदबा बनाकर रखा था, लेकिन इस बीच 1979 में जगमोहन डालमिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ज्वाइन किया. डालमिया ने भारत में क्रिकेट प्रक्रिया में बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए थे और वो आगे चलकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट भी बने.

भारत ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के होते हुए 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था. उस समय जगमोहन डालमिया को विश्वास था कि यह खेल भारत में बहुत लोकप्रियता बटोर सकता है और देश में एक नई मुहिम छेड़ सकता है. इसी वजह से डालमिया ने 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. आखिरकार उनकी कोशिशें सफल रहीं और 1987 विश्व कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने मिलकर की.

धीरुभाई अंबानी ने भी दिया साथ

जगमोहन डालमिया की इन कोशिशों का धीरुभाई अंबानी ने खुलकर समर्थन किया था. वो अंबानी ही थे, जिन्होंने 1987 वर्ल्ड कप को स्पॉन्सर किया था. अंबानी भी जानते थे कि भारत में क्रिकेट के जरिए खूब सारा पैसा कमाया जा सकता है. पहले के हालात ऐसे थे कि BCCI, टीम इंडिया के मैचों का प्रसारण करवाने के लिए दूरदर्शन को 5 लाख रुपये दिया करता था.

मगर डालमिया की नई सोच क्रिकेट में बदलाव का दौर लाने लगी थी क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के मैचों के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स प्राइवेट चैनलों को बेचने शुरू कर दिए थे. ये 1996 वर्ल्ड कप की बात है जब बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को बेचकर 10 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. भारतीय क्रिकेट में पैसे की बौछार होनी शुरू हुई, इसका काफी श्रेय जगमोहन डालमिया को जाता है और उनकी रणनीतियों से भारतीय क्रिकेटरों को भी फायदा होना शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:

इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे केएल राहुल? इस दावे से पूरी दुनिया हैरान



Source


Share

Related post

सफेद बॉल से क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट मैच, आखिर लाल गेंद का ही क्यों होता है इस्तेमाल?

सफेद बॉल से क्यों नहीं खेला जाता है…

Share Why Test Cricket Played with Red Ball: क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में…
PM Narendra Modi congratulates Indian hockey team after Asian Champions Trophy triumph | Hockey News – Times of India

PM Narendra Modi congratulates Indian hockey team after…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday led the wishes as a determined Indian men’s hockey…
ICC के निशाने पर पाकिस्तान, पिच से लेकर होटल तक की होगी जांच

ICC के निशाने पर पाकिस्तान, पिच से लेकर…

Share ICC Delegation to meet Pakistan officials: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारियां कैसी हैं, मैदानों की मरम्मत…