• August 28, 2024

कितना है जय शाह का नेटवर्थ? क्रिकेट और बिजनेस से करते हैं करोड़ों की कमाई

कितना है जय शाह का नेटवर्थ? क्रिकेट और बिजनेस से करते हैं करोड़ों की कमाई
Share

जय शाह साल 2019 से ही BCCI सचिव पद पर बने रहे हैं. अब उन्हें निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुना जा चुका है. वो 1 दिसंबर 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे.

जय शाह की उम्र महज 35 साल है, लेकिन टाइम्स नाउ के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बिजनेस इनवेस्टमेंट भी है.

जय शाह की उम्र महज 35 साल है, लेकिन टाइम्स नाउ के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बिजनेस इनवेस्टमेंट भी है.

उनकी कमाई कैसे होती है, यह भी लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य है. दरअसल उनके पास कुसुम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर हैं. उनके साथ प्रदीपभाई कांतिलाल शाह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

उनकी कमाई कैसे होती है, यह भी लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य है. दरअसल उनके पास कुसुम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर हैं. उनके साथ प्रदीपभाई कांतिलाल शाह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

इसके अलावा शाह इससे पहले टेम्पल एंटरप्राइज नाम की कंपनी में भी डायरेक्टर पद पर विराजमान रहे हैं. जहां तक BCCI से होने वाली कमाई की बात है, शाह की तंख्वाह एक फिक्स रकम नहीं है.

इसके अलावा शाह इससे पहले टेम्पल एंटरप्राइज नाम की कंपनी में भी डायरेक्टर पद पर विराजमान रहे हैं. जहां तक BCCI से होने वाली कमाई की बात है, शाह की तंख्वाह एक फिक्स रकम नहीं है.

उदाहरण के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी दौरे पर जाने के लिए उन्हें भत्ते के तौर पर 84 हजार डॉलर यानी करीब 70.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं भारत में किसी मीटिंग या दौरे पर जाने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये का भत्ता मिलता है.

उदाहरण के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी दौरे पर जाने के लिए उन्हें भत्ते के तौर पर 84 हजार डॉलर यानी करीब 70.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं भारत में किसी मीटिंग या दौरे पर जाने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये का भत्ता मिलता है.

BCCI की तरह आईसीसी से मिलने वाली तंख्वाह भी फिक्स नहीं है. आईसीसी के काम के चलते मीटिंग और काम पर बाहर जाने के लिए उन्हें भत्ता दिया जाएगा, हवाई जहाजों में उन्हें बिजनेस क्लास की सीट भी मिलती है.

BCCI की तरह आईसीसी से मिलने वाली तंख्वाह भी फिक्स नहीं है. आईसीसी के काम के चलते मीटिंग और काम पर बाहर जाने के लिए उन्हें भत्ता दिया जाएगा, हवाई जहाजों में उन्हें बिजनेस क्लास की सीट भी मिलती है.

Published at : 28 Aug 2024 07:17 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

सफेद बॉल से क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट मैच, आखिर लाल गेंद का ही क्यों होता है इस्तेमाल?

सफेद बॉल से क्यों नहीं खेला जाता है…

Share Why Test Cricket Played with Red Ball: क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में…
ICC के निशाने पर पाकिस्तान, पिच से लेकर होटल तक की होगी जांच

ICC के निशाने पर पाकिस्तान, पिच से लेकर…

Share ICC Delegation to meet Pakistan officials: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारियां कैसी हैं, मैदानों की मरम्मत…
IPL में कभी एक छक्का भी नहीं लगा पाए इंटरनेशनल क्रिकेट के ये 5 धुरंधर

IPL में कभी एक छक्का भी नहीं लगा…

Share Cricketers Who Never Hit Six in IPL: कई दशकों पहले केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था.…