• September 3, 2024

एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP, माधबी पुरी बुच बोलीं- हम दुनिया को चौंका देंगे

एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP, माधबी पुरी बुच बोलीं- हम दुनिया को चौंका देंगे
Share

SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) 250 रुपये महीने की एसआईपी (Systematic Investment Plan) को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इसे मार्केट में देखेंगे. यह 250 रुपये महीने वाला प्लान हर वर्ग के लोगों को निवेश से जोड़ेगा. इस एसआईपी को बनाने में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री का भी पूरा सहयोग है. माधबी पुरी बुच ने कहा कि 250 रुपये में तो स्टारबक्स की एक कॉफी भी नहीं आती. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह एसआईपी करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचा सकती है. 

50 रुपये की एसआईपी को सफलता से है चलाना

सीआईआई (CII) के एक इवेंट में सेबी चीफ ने कहा कि 250 रुपये की एसआईपी का आईडिया सिर्फ लो कॉस्ट इनवेस्टमेंट की वजह से नहीं आया है, बल्कि हम टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को सस्ती कीमत पर लाभ पहुंचाना चाहते हैं. इस प्रयोग को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) समेत सेक्टर के सभी महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स का सहयोग लिया जा रहा है. इसे शुरू किया जा सकता है. मगर, हमारी सोच इसे सफलता से चलाने की है. 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने इसमें ले ली लीड 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि 250 रुपये का सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) डेवलप करने में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने लीड ले ली है. यदि यह सफल रहता है तो किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा ऐसा कदम पहली बार उठाया जाएगा. हालांकि, इस रिपोर्ट की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकी है. माधबी पुरी बुच का कहना है कि पूरी दुनिया इस 3 डॉलर (250 रुपये) महीना की एसआईपी से चौंक सकती है. मगर, सिर्फ इतने रुपये खर्च करके न सिर्फ लोग अपने विकास की यात्रा शुरू कर सकते हैं, बल्कि विकसित भारत के सपने में भी योगदान दे सकते हैं.

शेयर मार्केट में टेक्नोलॉजी निभाएगी अहम रोल 

सेबी चेयरपर्सन ने मार्केट इकोसिस्टम के भविष्य पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगला फेज और बड़ा एवं जटिल होगा. इसे संभालने में टेक्नोलॉजी अहम रोल निभाएगी. हम अभी भी टेक्नोलॉजी के मामले में अन्य कई देशों से आगे हैं. हम दुनिया की बेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से अपने शेयर मार्केट को सुरक्षित बनाए हुए हैं. उन्होंने मार्केट रेगुलेटर और स्टेकहोल्डर्स के बीच अच्छे संबंधों को बेहद जरूरी बताया. माधबी पुरी बुच ने कहा कि हम एक-दूसरे का सहयोग करते हुए ही अपने मार्केट को आगे बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

2000 Rupees Note: अभी भी है आपके पास 2000 का नोट बदलने का मौका, आरबीआई ने बताया पूरा रास्ता 



Source


Share

Related post

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC बेचेगी 61 फीसदी हिस्सेदारी

बिकने वाली है IDBI बैंक, सरकार और LIC…

Share IDBI Bank Disinvestment: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, सरकार और भारतीय…
अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…
New SEBI Chief Promises Framework For Board Members To Disclose Conflicts Of Interest – News18

New SEBI Chief Promises Framework For Board Members…

Share Last Updated:March 07, 2025, 17:51 IST Tuhin Kanta Pandey said this is essential from the point of…