• October 1, 2024

Navratri: एक दिन बाद से नवरात्रि, व्रत का सामान खरीदने वालों को ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब

Navratri: एक दिन बाद से नवरात्रि, व्रत का सामान खरीदने वालों को ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब
Share

Navratri 2024: नवरात्रि का पर्व आने में केवल एक दिन शेष रह गया है और इसके साथ ही घरों में पूजा सामग्री आदि का प्रबंध किया जा रहा है. नवरात्रि के पर्व में कई श्रद्धालु पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं और फलाहार खाते हैं. हालांकि इस साल आपको नवरात्रि के त्योहार के दौरान व्रत रखने के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि व्रत सामग्री से लेकर इसके लिए खाने-पीने का सामान भी पिछले साल के नवरात्रि के मुकाबले ज्यादा रहने वाले हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि व्रत रखने वालों को कई तरह की सामग्री चाहिए होती है लेकिन खाने-पीने के सामान तक के दाम पिछले साल से ज्यादा हैं.

व्रत के सामान बनाने के लिए आपको निश्चित तौर पर तेल की जरूरत पड़ेगी और इस मोर्चे पर भी आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. मूंगफली का तेल 187.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. अगर अन्य सामान के दाम देखें तो-

सरसों के तेल का दाम 154.17 रुपये प्रति लीटर
सोयाबीन का तेल 129.62 रुपये प्रति लीटर
सनफ्लावर ऑयल 132.7 रुपये प्रति लीटर
पाम ऑयल 115.2 रुपये प्रति लीटर
वनस्पति ऑयल 130.56 रुपये प्रति लीटर पर 

(सभी आंकड़ें स्त्रोत- उपभोक्ता मामले विभाग)

इन उत्पादों के दाम 15-20 फीसदी तक बढ़े

नोएडा जिस उत्तर प्रदेश में आता है यहां भी सिंघाड़े का आटा-कुट्टू का आटा जैसे व्रत के सामान के रेट में भारी उछाल आया है और अन्य प्रोडक्ट जो 15-20 फीसदी तक महंगे हुए हैं-

मूंगफली दाना
राम दाना
साबूदाना
नारियल
किशमिश

व्रत के सामान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स के दाम बढ़े

व्रत के सामान में फलाहार के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला उत्पाद दूध है और इसकी कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. इसके दाम इस समय 58.59 रुपये प्रति लीटर के हैं और इसके चलते तरह-तरह की मिठाई, खोया वगैरह के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल की 1 अक्टूबर को 57.25 रुपये प्रति लीटर पर दूध के दाम थे. इन सभी उत्पादों के रेट में बड़ा उछाल आया है और इसके साथ-साथ मखाने की कीमत डेढ़ गुना बढ़ चुकी है. 

ड्राई फ्रूट्स के दाम में जोरदार उछाल

अखरोट, अंजीर, बादाम और काजू के रेट में जोरदार बढ़ोतरी हुई है और पहले की तुलना में इसके रेट में 150-200 रुपये तक का इजाफा देखा गया है.

फलों के दाम में जबरदस्त तेजी

व्रत के सामान के साथ फलों की भी बेहद जरूरत पड़ती है तो इसके लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. सेब, अंगूर, नाशपाती, अमरूद जैसे फलों के दाम भी काफी ज्यादा ऊंचे भाव पर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें

त्योहारी सीजन पर किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी 5 अक्टूबर को किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त करेंगे जारी



Source


Share

Related post

Mother Dairy Raises Milk Prices By Up To Rs 2 Per Litre – News18

Mother Dairy Raises Milk Prices By Up To…

Share Last Updated:April 29, 2025, 22:22 IST The surge in procurement prices is primarily driven by the early…
गरबा-डांडिया और पूजा पंडाल में नहीं जा पाएंगे गैर-हिंदू! VHP बोली- मां को शीश नहीं नवाने वाले

गरबा-डांडिया और पूजा पंडाल में नहीं जा पाएंगे…

Share Navratri 2024: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने नवरात्र के दौरान मां दुर्गा…
Fair price shops to distribute tur dal and palm oil

Fair price shops to distribute tur dal and…

Share The State government has made arrangements to ensure the distribution of tur dal (thuvaram paruppu) and palmoil…