• October 14, 2024

कभी बेचा जूस, कभी ठीक किए टेप रिकॉर्डर, फिर बेरहमी से मारा गया ये स्टार सिंगर, पहचाना?

कभी बेचा जूस, कभी ठीक किए टेप रिकॉर्डर, फिर बेरहमी से मारा गया ये स्टार सिंगर, पहचाना?
Share

Singer Murdered Brutally: बात जब 90 के दशक में बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की हो रही हो तो उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक का नाम जुबान पर आता है. लेकिन उस दौर में एक सिंगर ऐसा था जिसने अर्श से फर्श तक का सफर किया. लंबा स्ट्रगल झेलकर सिंगिंग और म्यूजिक की दुनिया में बड़ा नाम बनाया. लेकिन फिर बेरहमी से मारा गया. 

हम बात कर रहे हैं गुलशन कुमार की, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर एल्बम तक में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए. 5 मई 1956 को दिल्ली में जन्मे गुलशन कुमार ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने से पहले कई छोटे-मोट काम किए. बचपन में वे अपने पिता के साथ उनकी जूस की दूकान में बैठा करते थे. इसके बाद उन्होंने ऑडियो कैसेट और टेप रिकॉर्डर ठीक करने का काम धीरे-धीरे भी किया.

म्यूजिक रिकॉर्ड करके बनाए खुद के कैसेट्स
ऑडियो कैसेट और टेप रिकॉर्डर रिपेयर करते-करते गुलशन कुमार ने कैसेट और टेप रिकॉर्डर बेचना भी शुरू किया. इसी दौरान वे म्यूजिक रिकॉर्ड करके खुद के कैसेट्स बनाने लगे. गुलशन कुमार भजन और पूजा-पाठ में जाकर कैसेट रिकॉर्ड किया करते थ. उस समय एक कैसेट की कीमत करीब 30 रुपए हुआ करती थी. लेकिन गुलशन अपने कैसेट 10 रुपए में बेचते थे.

फिल्म आशिकी से छाए गुलशन कुमार
दस रुपए के कैसेट्स बेचकर भी गुलशन कुमार का बिजनेस बहुत आगे बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपना खुद का स्टूडियो ‘सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज’ बनवाया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेने के बारे में सोचा और मुंबई चले गए. गुलशन कुमार ने 1993 में टी-सीरीज को स्थापित किया. टी-सीरीज की पहली फिल्म ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ (1989) थी जिसके प्रोड्यूसर गुलशन कुमार ही थे. लेकिन टी-सीरीज फेमस तब हुई जब ‘आशिकी’ (1990) से मिली. रातोरात इस फिल्म के गानों के लाखों कैसेट्स बिक गए थे.

अंडरवर्ल्ड अबू सलेम ने ली जान
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दौर में गुलशन कुमार का नाम हाईएस्ट पेड टेक्स पेयर में शुमार होने लगा था. ऐसे में वे अंडरवर्ल्ड अबू सलेम की नजर में आ गए जिसने उनसे 5 लाख रुपए मांग लिए. लेकिन गुलशन कुमार ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वे इतने पैसों में वैष्णों देवी मंदिर में भंडारा करवा देंगे. गुलशन कुमार के इस जवाब से अबू सलेम को गुस्सा आ गया और उसने शूटर राजा के जरिए गुलशन को बेरहमी से कत्ल करवा दिया.

दिन-दहाड़े बेरहमी से मारे गए गुलशन कुमार
रिपोर्ट्स की मानें तो गुलशन रोज मंदिर जाते थे. 12 अगस्त, 1997 को जब वे महादेव के मंदिर गए थे तो लौटते समय उनपर अंधाधुंध फायरिंग हो गई. उनके ड्राइवर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसकी भी जान चली गई. वहीं जख्मी गुलशन कुमार ने अस्पताल जाते-जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म पसंद न आने पर बीच स्क्रीनिंग से उठ गए थे आमिर खान, फिर रिलीज के बाद मूवी ने की थी बंपर कमाई



Source


Share

Related post

बेटी के जन्म के बाद बीवी के डर से ये काम कर रहे वरुण धवन, कहा- ‘वरना वाइफ घर से निकाल देगी’

बेटी के जन्म के बाद बीवी के डर…

Share Varun Dhawan On Parenting His Daughter: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल:…
कार्तिक आर्यन ने कीं 13 साल में 15 फिल्में, कितनी हिट कितनी फ्लॉप?

कार्तिक आर्यन ने कीं 13 साल में 15…

Share Kartik Aaryan Box Office Record: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस दीवाली थिएटर्स पर आने…
‘No pulse, no cardiac activity’: What Lilavati Hospital doctors said after Baba Siddique’s death | Mumbai News – Times of India

‘No pulse, no cardiac activity’: What Lilavati Hospital…

Share Lilavati Hospital (left); Baba Siddique (right) NEW DELHI: NCP leader Baba Siddique was fatally shot on Saturday…