• October 15, 2024

सुपरफास्ट डिलिवरी के बाद अब सिर्फ 10 मिनट में होगा रिटर्न-एक्सचेंज, ब्लिंकिट लाई कमाल का फीचर

सुपरफास्ट डिलिवरी के बाद अब सिर्फ 10 मिनट में होगा रिटर्न-एक्सचेंज, ब्लिंकिट लाई कमाल का फीचर
Share

Quick Commerce: पिछले कुछ सालों में हमने देश में क्विक कॉमर्स कंपनियों का तेज उभार देखा है. इन कंपनियों ने अपनी सुपरफास्ट डिलिवरी से मेट्रो शहरों के घर-घर में अपनी जगह बना ली है. अब जोमाटो (Zomato) के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट (Blinkit) ने सुपरफास्ट एक्सचेंज और रिटर्न फीचर की शुरुआत भी कर दी है. इसके तहत अब किसी सामान को बदलने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा. यह काम भी डिलिवरी की तरह सिर्फ 10 मिनट में किया जा सकेगा. फिलहाल यह सेवा दिल्ली-एनसीआर के अलावा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में दी जाएगी. आने वाले समय में कई और शहर भी इसके दायरे में आ जाएंगे. 

दिल्ली-एनसीआर में सफलता के बाद अब कई मेट्रो शहरों में शुरू हुई सुविधा 

ब्लिंकिट ने कहा कि कस्टमर को सबसे ज्यादा समस्या कपड़ों एवं जूते-चप्पलों की साइज और फिटिंग की होती है. इसके चलते लोग रिटर्न और एक्सचेंज करते हैं. हम ऐसे कस्टमर्स को नई सुविधा दिलाने वाले हैं. अब आप सिर्फ 10 मिनट में भी रिटर्न और एक्सचेंज कर पाएंगे. इस सुविधा को दिल्ली-एनसीआर में सफलतापूर्वक टेस्ट किया जा चुका है. अब इसे देश के अन्य महानगरों में भी शुरू किया जा रहा है. 

साइज-फिटिंग की चिंता के चलते ऑनलाइन खरीदारी नहीं करना चाहते लोग 

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस फीचर की मदद से उन लोगों तक भी अपनी सर्विस पहुंचा पाएंगे, जो साइज और फिटिंग की चिंता के चलते ऑनलाइन खरीदारी नहीं करना चाहते. हम उन्हें सिर्फ 10 मिनट में एक्सचेंज और रिटर्न की सुविधा देने जा रहे हैं.

जीएसटी नंबर की मदद से बना सकेंगे इनवॉइस, मिलेगा इनपुट क्रेडिट का लाभ 

हाल ही में कंपनी ने कारोबारियों के लिए भी खरीदारी करते समय जीएसटी नंबर (GSTIN) एड करने की सुविधा दे दी थी. इसकी मदद से उन्हें जीएसटी इनपुट क्रेडिट (GST Input Credit) का लाभ मिल जाया करेगा. यह सुविधा ब्लिंकिट एप के जरिए आसानी से हासिल की जा सकती है. इसकी मदद से आपको जीएसटी इनवॉइस भी मिल जाएगा. अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि इससे बड़ी खरीदारी करने वालों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें 

Ratan Tata: अंबानी फैमिली ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की, देश ने अपना महान बेटा खो दिया



Source


Share

Related post

LIC Agents: कमीशन कम होने से भड़क गए एलआईसी के एजेंट, सड़कों पर उतरने की दी धमकी

LIC Agents: कमीशन कम होने से भड़क गए…

Share Life Insurance Corporation of India: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने एजेंटों का…
Q-comm rapid growth weighs on DMart, stock falls over 8% – Times of India

Q-comm rapid growth weighs on DMart, stock falls…

Share MUMBAI: The stock price of Avenue Supermarts, which owns DMart, fell 8.4% on Monday on the back…
सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे दो स्पेशल गिफ्ट, आज भी आंखों के सामने ही रखती हैं उन्हें

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे…

Share Sudha Murty: राज्यसभा सांसद एवं इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha…