• October 17, 2024

गजब! जोफ्रा आर्चर ने 10 साल पहले कर दी थी भारत के 46 रनों पर ऑलआउट होने की भविष्यवाणी

गजब! जोफ्रा आर्चर ने 10 साल पहले कर दी थी भारत के 46 रनों पर ऑलआउट होने की भविष्यवाणी
Share

Jofra Archer Viral Tweet: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों ढ़ेर हो गई. यह भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. जबकि टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

जोफ्रा आर्चर ने तकरीबन 10 साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी…

वहीं, अब सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का तकरीबन 10 साल पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सबसे कम टेस्ट स्कोर के बारे में जोफ्रा आर्चर ने तकरीबन 10 साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी. जोफ्रा आर्चर ने 21 नवंबर 2014 को ट्वीट किया था. इस तेज गेंदबाज ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर घरेलू सरजमीं पर महज 46 रन होगा. आज तकरीबन 10 साल बाद जोफ्रा आर्चर की बात सही साबित हो गई. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 46 रनों पर सिमट गई. अब सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. भारत के 5 बल्लेबाज जीरो पर पवैलियन लौट गए. जबकि टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु में बैकफुट पर टीम इंडिया, पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ढाया कहर और फिर कॉन्वे चमके; जानें दूसरे दिन का हाल

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को एक दिन में लगे 2 झटके, हार के डर के बीच रोहित की मुश्किल बढ़ी




Source


Share

Related post

गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल राहुल को याद आया बचपन; बेंगलुरु में करते थे मस्ती

गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल…

Share KL Rahul Chinnaswamy Stadium Bengaluru Memories: केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं,…
बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का हाल

बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया,…

Share IND vs BAN 3rd T20 Pitch Report & Weather Update: शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच…
New Zealand’s skipper Latham wants side to play with freedom in India

New Zealand’s skipper Latham wants side to play…

Share New Zealand’s Kane Williamson, right, and teammate Tom Latham run between the wickets. File | Photo Credit:…