• October 23, 2024

Isha & Akash Ambani: परिवार हो या कारोबार, आकाश-ईशा अंबानी संभाल रहे हर परंपरा का दारोमदार

Isha & Akash Ambani: परिवार हो या कारोबार, आकाश-ईशा अंबानी संभाल रहे हर परंपरा का दारोमदार
Share

Isha Ambani-Akash Ambani Birthday: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी पीरामल का आज जन्मदिन है. आकाश और ईशा अंबानी दोनों ट्विन्स यानी जुड़वां हैं. इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और आज ये दोनों युवा बिजनेस आइकॉन 33 वर्ष के हो चुके हैं. ये दोनों ही धीरूभाई अंबानी परिवार की नई पीढ़ी के बिजनेसपर्सन के तौर पर इस समय देश में युवा उद्यमियों में अग्रणी नजर आ रहे हैं. 

आकाश अंबानी हैं रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन 

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन हैं और देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन होने के नाते वो इस समय युवा उद्यमियों में सबसे आगे की पंक्ति में दिखते हैं. 27 जून 2022 में आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए चेयरमैन के तौर पर कंपनी का जिम्मा पूरी तरह संभाल लिया था और तबसे रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड नए-नए कारोबारी कीर्तिमान गढ़ रही है. 

आकाश अंबानी की पत्नी हैं श्लोका अंबानी

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी हैं और इनकी शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी. आकाश और श्लोका के दो बच्चे हैं पृथ्वी अंबानी और वेदा अंबानी. हाल ही में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय रही और इस मौके पर आकाश-श्लोका और ईशा-आनंद पीरामल अपने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में छाए रहे. आकाश अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट डिग्री हासिल की है.

आकाश और ईशा की बॉन्डिंग अक्सर दिखती है चाहे वह रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) हो या इनका पारिवारिक समारोह जैसे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह….सभी में अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ इन भाई-बहन की बॉन्डिंग दिख ही जाती है.

ईशा अंबानी संभाल रहीं रिलायंस रिटेल की बागडोर 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) यानी रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी अक्सर ग्लैमर वर्ल्ड में भी नजर आती है और टिरा ब्यूटी से लेकर Ajio जैसे रिटेल और ऑनलाइन वेंचर्स के इवेंट में नजर आती रहती हैं. इस समय वो अपने बिजनेस वेंचर्स के साथ साथ अपने परिवार की बागडोर भी बखूबी संभाल रही हैं. साल 2018 के दिसंबर में इनकी शादी आनंद पीरामल के साथ हुई थी और साल 2022 में उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा को जन्म दिया. आईवीएफ के जरिए अपनी संतान पाने के कदम पर ईशा का मानना है कि IVF को लेकर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है और इसको ज्यादा स्वीकार्यता मिलनी चाहिए. 

ईशा अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में लेने के बाद येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. इनकी रुचि फैशन के कई क्षेत्रों में हैं और अक्सर पब्लिक इंवेट्स में नजर आती हैं. इसी हफ्ते इन्हें हारपर्स बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर में आइकॉन ऑफ द ईयर 2024 का खिताब मिला जहां इन्होंने इस अवॉर्ड को अपनी मां नीता अंबानी और बेटी आदिया को डेडिकेट किया. ईशा अंबानी की नेटवर्थ इस समय 800 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.

ये भी पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती, बजाज के शेयरों में जबरदस्त उछाल



Source


Share

Related post

RIL AGM 2024: Reliance Industries’ Annual General Meeting To Be Held On August 29 – News18

RIL AGM 2024: Reliance Industries’ Annual General Meeting…

Share Last Updated: August 05, 2024, 23:32 IST RIL AGM 2024 (Representational Image) RIL AGM 2024: The oil-to-telecom…
Tata Motors: अब टाटा मोटर्स है देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, मारुति सुजुकी को दी पटखनी  

Tata Motors: अब टाटा मोटर्स है देश की…

Share Maruti Suzuki: टाटा मोटर्स ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति…
Rahul Vaidya: Ranveer Singh and Hardik Pandya were all over the place during Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding festivities – Exclusive | Hindi Movie News – Times of India

Rahul Vaidya: Ranveer Singh and Hardik Pandya were…

Share Singer Rahul Vaidya, in an exclusive interview with ETimes, opened up about his special experience performing at…