- October 26, 2024
इजरायल-ईरान तनाव पर इंडिया ने जताई चिंताः पश्चिम एशिया का जिक्र कर कह दी बड़ी बात!
Israel Attack Iran: इजरायल की ओर से ईरान पर अब तक के सबसे बड़े सैन्य हमले के बाद भारत ने दोनों मुल्कों के बीच जारी तनातनी पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को जारी बयान में कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ता संघर्ष किसी के भी हित में नहीं है. सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतना चाहिए और संवाद के साथ कूटनीति के रास्ते पर आना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि क्षेत्र भारतीय मिशन भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं, ताकि उनकी सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके. महाराष्ट्र के मुंबई में इजरायल के महा-वाणिज्य राजदूत कोबी शोशानी ने कहा, “इजरायल ने ईरान पर टारगेटेड (लक्षित) हमले किए हैं, जो हालिया बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब थे. इजरायल ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि ईरान और उसके सहयोगियों के हमलों में नागरिकों को नुकसान हुआ. इजरायल मध्य पूर्व में किसी भी स्थान तक पहुंच सकता है और ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है.”
ये भी पढ़ें: Iran-Israel War LIVE: ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हमला, पुलिस के 10 सदस्यों की गई जान