• November 2, 2024

X: एक तरफ एलन मस्क कर रहे अमेरिकी चुनाव के लिए प्रचार, दूसरी ओर चला रहे छंटनी की तलवार

X: एक तरफ एलन मस्क कर रहे अमेरिकी चुनाव के लिए प्रचार, दूसरी ओर चला रहे छंटनी की तलवार
Share

X Layoffs: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क भले ही लगातार धनवानों की लिस्ट में अव्वल आते रहे हैं लेकिन उनकी कंपनियों में से छंटनी की खबरें भी लगातार आती रहती हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का है. हाल ही में जानकारी मिली है कि एलन मस्क ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से कुछ और कर्मचारियों की छंटनी की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक एक्स में यहां होगी छंटनी

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्स के भीतरी सूत्रों और वर्कप्लेस प्लेटफॉर्म ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि एक्स के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एंप्लाइज को कम किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले कर्मचारियों से कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें. द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक हासिल करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी थी. ऐसा करने या ना करने वाले कर्मचारियों पर अब छंटनी की तलवार चला दी गई है.

कितने एंप्लाइज की गई नौकरी

छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है. एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है. बता दें कि एलन मस्क लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार कर रहे हैं. 

हाल में हुए घटनाक्रम

एक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में कथित तौर पर अपने स्टॉक ग्रांट के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था जिसमें इसमें एक शर्त थी. कंपनी कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले असर के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है. 

जनवरी में सुनाया था 1000 एंप्लाइज की छंटनी का फरमान

इस साल जनवरी में भी एक्स ने कथित तौर पर अपने ‘सेफ्टी’ स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इनमें से 80 फीसदी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू पर फोकस करते थे और अपमानजनक कंटेट को रोकने के लिए काम करते थे.

X खरीदने के साथ ही एलन मस्क ने की थी भारी छंटनी

मस्क ने 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. कटौती से कंपनी के कई डिपार्टमेंट जैसे डाइवर्सिफिकेशन, इन्क्लूजन, प्रोडक्ट डेवेलपमेंट और डिजाइन पर असर आया था. कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. 

ये भी पढ़ें

UPI: त्योहारी माह अक्टूबर में जमकर हुए यूपीआई, 23.5 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ट्रांजेक्शन



Source


Share

Related post

How Elon Musk Aides Are Using White House Cred To Infiltrate Federal Body

How Elon Musk Aides Are Using White House…

Share New Delhi: A group of Elon Musk’s close associates, including former interns and trusted sidekicks, has taken…
एलन मस्क पर हमलावर हुए बिल गेट्स! डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में एलन की भूमिका पर उठाए सवाल

एलन मस्क पर हमलावर हुए बिल गेट्स! डोनाल्ड…

Share Bill Gates on Elon Musk: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल…
‘Legacy Media Is Pure…’: Musk Responds To Backlash Over ‘Nazi Salute’ Gesture At Trump Event – News18

‘Legacy Media Is Pure…’: Musk Responds To Backlash…

Share Last Updated:January 22, 2025, 00:19 IST Elon Musk faced backlash after making two consecutive hand gestures during…