• November 3, 2024

PMO से लेकर फ्लाइट्स तक को 100 थ्रेट ईमेल भेजने वाले ने खोला राज, आतंकवाद पर लिख चुका है किताब

PMO से लेकर फ्लाइट्स तक को 100 थ्रेट ईमेल भेजने वाले ने खोला राज, आतंकवाद पर लिख चुका है किताब
Share

Flights Train Bomb Threat: देश में बीते कुछ दिनों से एयरलाइंस, होटलों को बम थ्रेट मिल रहे हैं. इस मामले में नागपुर पुलिस ने 35 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसपर 354 से अधिक धमकी भरे ईमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उसने पीएमओ, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, फ्लाइट और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी थी.

पीएमओ को भेजा 100 से अधिक ईमेल

उस शख्स ने जनवरी 2024 से पीएमओ और अन्य अधिकारियों को 100 से अधिक ईमेल भेजा है, जिसमें सिर्फ धमकियां दी गई थी. नागपुर के डीसीपी ने आरोपी को लेकर हैरान करने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि आरोपी जगदीश उइके आतंकवादियों पर किताब लुख चुका है, जिसका शीर्षक है, आतंकवाद- एक तूफानी राक्षक. अब वह इस किताब को पब्लिश करवाना चाहता है. उसने बताया कि पहले वह किताब पब्लिश करवाने के लिए अलग-अलग जगहों पर ईमेल करता था और फिर बाद में धमकी देना शुरू कर दिया.

किताब को लेकर पीएमओ से चाहता था समर्थन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा, “महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित जिला गोंदिया का आरोपी जगदीश ने आतंकवाद को लेकर जो किताब लिखा थी, उसे लेकर पीएमओ से समर्थन मांग रहा था. अंत में हताश होकर वह झूठे बम थ्रेट भेजने लगा.”

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस शख्स ने पहली भी पीएमओ को आपत्तिजनक मेल भेजा है, जिसे लेकर इससे पूछताछ की जा चुकी है. उस समय क्राइम ब्रांच ने जांच की थी, लेकिन तब उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. आरोपी जगदीश उइके ने अपने हालिया ईमेल में कथित तौर पर भारत के भीतर स्लीपर सेल गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के डिजिटल एक्टिविटी और कम्युनिकेशन पैटर्न की भी जांच की जा रही है. ताकि ये पता चल पाए कि इसका संबंध किसी विदेशी संगठन से तो नहीं था.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लैपटॉप, बैंक खाते और पैसों की भी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच में शामिल हो गई है, जिसके अधिकारी नागपुर में उइके से पूछताछ करने के लिए मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : मौलाना ने अयोध्या दीपोत्सव में सरकारी पैसों के इस्तेमाल पर खड़े किए सवाल! सुधांशु त्रिवेदी बोले- काफिरों से क्यों लेते थे हज सब्सिडी



Source


Share

Related post

SC ruling on properties puts wealth distribution debate in focus again | India News – Times of India

SC ruling on properties puts wealth distribution debate…

Share NEW DELHI: The verdict by a nine-judge Supreme Court bench on Tuesday where the apex court held…
नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी…

Share Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल…
हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया नामांकन, वही बीजेपी में जाकर मिल गया

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया…

Share Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा चुकी है. इस…