• November 5, 2024

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, जानें पिच पर बैटिंग या बॉलिंग में कौन मारेगा बाजी?

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, जानें पिच पर बैटिंग या बॉलिंग में कौन मारेगा बाजी?
Share

IND vs SA 1st T20 Pitch Report: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे, वहीं यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. ये तीनों खिलाड़ी आगामी सीरीज में अपना-अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. उस सबसे पहले जानते हैं कि पहले टी20 मैच के लिए डरबन की पिच का हाल कैसा रहने वाला है.

डरबन में हाई-स्कोरिंग पिच

सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा. इतिहास गवाह है कि यह एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड रहा है, जिस पर पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन है, लेकिन दूसरी पारी में औसत स्कोर घट कर 135 रन पर आ जाता है. किंग्समीड ग्राउंड में अब तक 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 9 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 8 मौकों पर चेजिंग टीम ने बाजी मारी है. एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका था.

पिच का मिजाज समझना मुश्किल

यह आंकड़ा हैरान करने वाला है कि 18 मैचों में से आठ बार वह टीम जीती है, जिसने टॉस जीता था जबकि 9 बार टॉस हारने वाली टीम जीती है. डरबन की पिच के मिजाज का आंकलन करना बहुत मुश्किल है. पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज करके दक्षिण अफ्रीका को हराया था. यह सबसे बड़ा स्कोर भी है, जिसे डरबन में चेज किया जा चुका है. किंग्समीड मैदान पर भारत अब तक एक ही टी20 मैच खेला है, जो साल 2007 में हुआ था. 17 साल पहले खेले गए उस मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से मात दी थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई और आरपी सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: भारत के अलावा ये 16 देश मेगा ऑक्शन में बिखेरेंगे जलवा, अमेरिका से 10 तो इटली का प्लेयर भी मैदान में



Source


Share

Related post

Border-Gavaskar trophy: Pacer Harshit Rana, all-rounder Nitish Reddy in Team India squad

Border-Gavaskar trophy: Pacer Harshit Rana, all-rounder Nitish Reddy…

Share Harshit Rana has been selected for the India’s tour of Australia for the Border-Gavaskar trophy. | Photo…
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, संजू के शतक ने हैदराबाद में मचाया तहलका

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में टूटे कई…

SharePhotos: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, संजू के शतक ने हैदराबाद में मचाया…
3rd T20I Highlights: Sanju Samson fires maiden ton as India complete series sweep against Bangladesh | Cricket News – Times of India

3rd T20I Highlights: Sanju Samson fires maiden ton…

Share Suryakumar Yadav and Sanju Samson (Photo credit: ICC) HYDERABAD: Sanju Samson‘s ebullient maiden T20 International hundred dotted…