• November 6, 2024

KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर ने बल्ले से दिया करारा जवाब; रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक

KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर ने बल्ले से दिया करारा जवाब; रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक
Share

Venkatesh Iyer Century Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर छा गए हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला है. 6 नवंबर से शुरू हुए मध्य प्रदेश (एमपी) बनाम बिहार मैच में एमपी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एमपी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. अभी वेंकटेश अय्यर 118 रन और शुभम शर्मा 134 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वेंकटेश अय्यर तब बैटिंग करने आए जब मध्य प्रदेश ने चौथा विकेट 147 के स्कोर पर गंवा दिया था. यहां से अय्यर और शुभम ने बिहार के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एक तरफ कप्तान शुभम शर्मा अभी 182 गेंदों में 134 रन बनाकर खेल रहे हैं, दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. वो अभी 113 गेंद खेलकर 118 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों की पार्टनरशिप 234 रनों की हो चुकी है.

यह वेंकटेश अय्यर के फर्स्ट-क्लास करियर का दूसरा शतक है. उनका पहला शतक रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पोंडिचेरी के खिलाफ आया था. उस भिड़ंत में अय्यर ने 135 रनों की पारी खेलकर एमपी को 319 रनों की विशाल जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

KKR ने किया था रिलीज

आईपीएल 2025 के लिए सभी दस टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. KKR ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनके नाम रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह हैं. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में KKR के लिए 14 मैचों में चार अर्धशतक समेत 370 रन बनाए थे. इस बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद जब कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो अय्यर ने भी निराशा व्यक्त की थी. खैर अब रिलीज किए जाने का जवाब उन्होंने अपने बैट से दिया है.

यह भी पढ़ें:

Watch: गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल, रवि शास्त्री के लिए जो कहा आपको नहीं होगा विश्वास



Source


Share

Related post

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…
IPL 2025 Mega Auction: Teams Spend Rs 639.15 Crore; Rishabh Pant Most Expensive Buy, Vaibhav Suryavanshi, 13, Youngest | Cricket News

IPL 2025 Mega Auction: Teams Spend Rs 639.15…

Share IPL 2025 Auction LIVE: Squad round-up! CSK – 25 players (7 overseas) Purse left: Rs 0.05 cr Most…
KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत में अजिंक्य रहाणे समेत इन्हें खरीदा

KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत…

Share IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. वहीं कई…