• November 13, 2024

50 साल से ज्यादा की उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट खेले दुनिया के ये 4 खिलाड़ी

50 साल से ज्यादा की उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट खेले दुनिया के ये 4 खिलाड़ी
Share

Oldest Cricketers in Test History: क्रिकेट में हर खिलाड़ी को एक उम्र के बाद संन्यास लेना पड़ता है. दरअसल, यह खेल ही फिटनेस का है. ऐसे में चाहे कोई भी खिलाड़ी हो, जब उसकी उम्र ज्यादा हो जाती है तो फिर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाने लगती है. उदाहरण के लिए इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ही ले सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जैसे ही 40 की उम्र पार की, हर कोई उनके संन्यास की बात करने लगा. कोई यह नहीं देख रहा था कि भले ही उनकी उम्र 40 से ज्यादा हो गई थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी में कुछ खास फर्क नहीं आया था. वह लगातार विकेट ले रहे थे. 

अगर आपके भी जहन में सवाल उठता है कि आखिर किस उम्र तक कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता है, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए कोई नियम नहीं है. यह उस खिलाड़ी और उसके देश के बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह उसे कब तक खिलाते हैं. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. 

1- विल्फ्रेड रोड्स (52 साल, 165 दिन)

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. कोई भी खिलाड़ी इनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है, और अब इनका रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. विल्फ्रेड रोड्स ने 52 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 58 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 2325 रन और 127 विकेट निकाले. 

2- बर्ट आयरनमॉन्गर (50 साल, 327 दिन)

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने 50 साल, 327 दिन की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला. हालांकि, इस खिलाड़ी का करियर बहुंत लंबा नहीं रहा. आयरनमॉन्गर ने कुल 14 टेस्ट खेले. इस दौरान उनके नाम 74 विकेट रहे. 

3- विलियम गिल्बर्ट ग्रेस (50 साल, 320 दिन)

इंग्लैंड के विलियम गिल्बर्ट ग्रेस ने भी 50 से ज्यादा की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. विलियम ने अपना आखिरी टेस्ट 50 साल, 320 दिन की उम्र में खेला. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 22 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 1,098 रन रहे. 

4- जॉर्ज गन (50 साल, 303 दिन)

इंग्लैंड के जॉर्ज गन 50 साल से ज्यादा की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं. जॉर्ज गन ने 50 साल, 303 दिन की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला. टेस्ट करियर के अपने 15 मैचों में इन्होंने 1,120 रन बनाए. 



Source


Share

Related post

‘More than a guess’: George Bailey defends Nathan McSweeney’s selection as opener for Border-Gavaskar Trophy | Cricket News – Times of India

‘More than a guess’: George Bailey defends Nathan…

Share Nathan McSweeney was selected based on his strong performances in the Sheffield Shield (Photo credit: Cricket Australia)…
पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में हेडलाइन, ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में दिखा कोहली…

पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में…

Share Virat Kohli In Aussie Newspaper: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से…
संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित शर्मा की बराबरी की, धोनी-पंत को छोड़ा पीछे

संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित…

Share Sanju Samson Records: भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर…