• November 16, 2024

US-कनाडा बॉर्डर पार करते समय भारतीय परिवार की ठंड से गई थी जान, अब 2 आरोपियों पर चलेगा केस

US-कनाडा बॉर्डर पार करते समय भारतीय परिवार की ठंड से गई थी जान, अब 2 आरोपियों पर चलेगा केस
Share

US Canada Border: कनाडा से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे एक गुजराती परिवार की 2022 में ठंड में जमने से मौत हो थी. अब इस मामले में 2 आरोपियों पर 18 नवंबर से मुकदमा चलाया जाएगा. जगदीश पटेल, उनकी पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे एक 11 भारतीयों के समूह में शामिल थे, जो कनाडा की बॉर्डर से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

दरअसल, घटना दो साल पहले की है. जनवरी 2022 में पटेल मिनेसोटा में एक वैन चालक के पास पहुंचने के लिए कड़ाके की ठंड वाले मौसम में खेतों से होते हुए पैदल यात्रा कर रहे थे, तापमान शून्य से 36 फ़ारेनहाइट (शून्य से 38 सेल्सियस) नीचे चला गया था. जिसके कारण अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पार करते समय भारतीय परिवार की बर्फ में जमकर मौत हो गई थी. कनाडा बॉर्डर पुलिस ने बताया था कि चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं मृतक जगदीश बलदेवभाई पटेल, वैशालीबेन जगदीश कुमार पटेल ,विहांगी जगदीशकुमार पटेल और धार्मिक जगदीश कुमार पटेल गुजरात के गांधीनगर जिले में दिंगुचा गांव के रहने वाले था. 

दोनों पर 18 नवंबर से शुरू होगा मुकदमा
सीमा के दोनों ओर तस्करी करने के आरोपी दो लोगों पर मुकदमा चल रहा है. हर्षकुमार पटेल, एक अनुभवी तस्कर जिसका उपनाम “डर्टी हैरी” है, कनाडा से चीजों को हैंडल कर रहा था, जबकि स्टीव शैंड जो पटेल का ड्राइवर था, वह अमेरिका के तरफ चीजों को हैंडल कर रहा था. दोनों लोगों पर सोमवार को मुकदमा शुरू होने वाला है. दोनों पर मानव तस्करी गैंग का हिस्सा होने का आरोप है, जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की तेज़ी से बढ़ती आबादी को खाना खिला रहा है. दोनों ने खुद को निर्दोष बताया है.

बॉर्डर पार करते हुए 90 हजार से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार
ऐसी घटनाओं के बावजूद अमेरिका में बेहतर जीवन का सपना हज़ारों भारतीय ख़ास तौर पर गुजरात के लोगों को आकर्षित कर रहा है. फाइनेंसियल ईयर 2024 के लिए यूएस कस्टम्स औऱ बॉर्डर प्रोटेक्शन (यूएस-सीबीपी) के आंकड़ों से पता चलता है कि कनाडा और मैक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 90,415 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से लगभग आधे गुजरात के थे.

यह भी पढ़ें- जांच या मजाक! कनाडा में मंदिर पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल पुलिस अफसर को मिली क्लीन चिट



Source


Share

Related post

‘North American Unity’: US, Canada Agree Deal to Curb Illegal Migration

‘North American Unity’: US, Canada Agree Deal to…

Share President Joe Biden laid out a vision of world-leading US-Canadian economic cooperation in a speech to Canada’s…
Two Indian nationals among five persons arrested by U.S. border authorities

Two Indian nationals among five persons arrested by…

Share Image used for representative purpose only. Two Indian nationals were among five persons arrested by U.S. border…