• November 17, 2024

2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान

2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान
Share

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से केवल 574 प्लेयर ही शॉर्टलिस्ट हो पाए हैं. विश्व के कई टॉप खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, लेकिन वो अनसोल्ड जा सकते हैं.

स्टीव स्मिथ 2021 के बाद IPL में नहीं खेले हैं और वो 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इस बार नीलामी में स्मिथ वापसी करेंगे लेकिन एक बढ़िया टेस्ट बल्लेबाज होने का टैग उनके लिए ऑक्शन में अनसोल्ड जाने का बड़ा कारण बन सकता है.

स्टीव स्मिथ 2021 के बाद IPL में नहीं खेले हैं और वो 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इस बार नीलामी में स्मिथ वापसी करेंगे लेकिन एक बढ़िया टेस्ट बल्लेबाज होने का टैग उनके लिए ऑक्शन में अनसोल्ड जाने का बड़ा कारण बन सकता है.

केन विलियमसन का आईपीएल में औसत 35 से अधिक है, लेकिन महज 125 का स्ट्राइक रेट उनपर भारी पड़ सकता है. विलियमसन अक्सर टी20 मैचों में अपने स्ट्राइक रेट के कारण ट्रोल होते रहे हैं. नीलामी में यही पहलू उनका सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है.

केन विलियमसन का आईपीएल में औसत 35 से अधिक है, लेकिन महज 125 का स्ट्राइक रेट उनपर भारी पड़ सकता है. विलियमसन अक्सर टी20 मैचों में अपने स्ट्राइक रेट के कारण ट्रोल होते रहे हैं. नीलामी में यही पहलू उनका सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है.

उमेश यादव का प्रदर्शन पिछले दो सीजनों में बहुत गिरा है. 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए थे. वहीं 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे उमेश यादव पर शायद ही कोई टीम 2 करोड़ की शुरुआती बोली लगाएगी.

उमेश यादव का प्रदर्शन पिछले दो सीजनों में बहुत गिरा है. 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए थे. वहीं 10 के इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे उमेश यादव पर शायद ही कोई टीम 2 करोड़ की शुरुआती बोली लगाएगी.

इंग्लैंड के जेम्स विंस क्रीज पर डटकर बैटिंग करते हैं, लेकिन उन्हें भी खराब स्ट्राइक रेट की मार झेलनी पड़ सकती है. इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 129 से भी कम है.

इंग्लैंड के जेम्स विंस क्रीज पर डटकर बैटिंग करते हैं, लेकिन उन्हें भी खराब स्ट्राइक रेट की मार झेलनी पड़ सकती है. इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 129 से भी कम है.

इंग्लैंड के टायमल मिल्स 2017 में RCB के लिए खेले, फिर 4 साल गायब रहने के बाद वो 2022 में MI के लिए खेले. उनकी गेंदबाजी में वेरिएशन तो है, लेकिन इकॉनमी रेट पर काबू ना होना उन्हें नीलामी में बहुत भारी पड़ सकता है.

इंग्लैंड के टायमल मिल्स 2017 में RCB के लिए खेले, फिर 4 साल गायब रहने के बाद वो 2022 में MI के लिए खेले. उनकी गेंदबाजी में वेरिएशन तो है, लेकिन इकॉनमी रेट पर काबू ना होना उन्हें नीलामी में बहुत भारी पड़ सकता है.

Published at : 17 Nov 2024 01:10 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

IPL 2025 Auction Players List: 574 Cricketers Shortlisted; Rishabh Pant, KL Rahul, Shreyas Iyer Placed In… | Cricket News

IPL 2025 Auction Players List: 574 Cricketers Shortlisted;…

Share The Indian Premier League (IPL) governing council announced the complete list of players for the…
50 साल से ज्यादा की उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट खेले दुनिया के ये 4 खिलाड़ी

50 साल से ज्यादा की उम्र में भी…

Share Oldest Cricketers in Test History: क्रिकेट में हर खिलाड़ी को एक उम्र के बाद संन्यास लेना पड़ता…
“The Decision Was Already…”: KL Rahul’s Sharp Reply On LSG Boss Sanjiv Goenka’s Statement	 | Cricket News

“The Decision Was Already…”: KL Rahul’s Sharp Reply…

Share KL Rahul‘s separation from Lucknow Super Giants (LSG) was one of the major talking points…