• November 19, 2024

दिल्ली में होगी ऑड-ईवन की वापसी? बढ़ते प्रदूषण के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया दिया बड

दिल्ली में होगी ऑड-ईवन की वापसी? बढ़ते प्रदूषण के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया दिया बड
Share

Delhi AQI Latest News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट होने लगी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार (18 नवंबर 2024) को कहा कि सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है और विशेषज्ञों की सलाह और आवश्यकताओं के आधार पर ऑड-ईवन वाहन रोटेशनिंग पॉलिसी के साथ ही कुछ और जरूर कदम लागू करेगी.

दिल्ली में AQI के सीवीयर प्लस श्रेणी को पार करने के बाद राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के बारे में एक सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री ने कहा, “(दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. हम हर चीज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और दैनिक आधार पर निर्णय ले रहे हैं. हम विशेषज्ञों से परामर्श करेंगे और सभी आवश्यक उपाय करेंगे.”

500 के पार चला गया था एक्यूआई

सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में खुजली और गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगीं. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को AQI 494 से ऊपर चला गया था. वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 को पार कर गया था.

सबसे पहले 2016 में ऑड-ईवन पॉलिसी लाई थी दिल्ली सरकार 

बता दें कि आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार की ओर से वाहनों के प्रदूषण को नियंत्रित करने और बढ़ते कण पदार्थ के स्तर को कम करने के लिए 2016 में पहली बार ऑड-ईवन पॉलिसी की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत, सम अंकों (0, 2, 4, 6, 8) पर समाप्त होने वाले पंजीकरण नंबर वाले वाहनों को सम तिथियों पर सड़कों पर चलने की अनुमति मिलती है, जबकि विषम अंकों (1, 3, 5, 7, 9) पर समाप्त होने वाले पंजीकरण नंबर वाले वाहनों को विषम तिथियों पर चलने की अनुमति मिलती है.

ये भी पढ़ें

गैर-हिंदुओं का तबादला, राजनीतिक भाषणों पर प्रतिबंध, AI से भीड़ कंट्रोल, तिरुपति मंदिर बोर्ड ने लिए कई और बड़े फैसले



Source


Share

Related post

कोपेनहेगन शहर में ऐसा क्या जिसेअपनाकर बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर, कभी नहीं होगा प्रदूषण

कोपेनहेगन शहर में ऐसा क्या जिसेअपनाकर बदल जाएगी…

Share Pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है. वायु प्रदूषण की वजह से…
Over 300 Flights Delayed At Delhi Airport Amid Heavy Smog: Report

Over 300 Flights Delayed At Delhi Airport Amid…

Share A thick blanket of smog engulfed Delhi. Several flight operations were affected in Delhi on Thursday as…
मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में ठंड, कश्मीर में बर्फबारी, इस राज्य में भारी बारिश

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में…

Share Weather Forecast: देशभर में मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. पहाड़ी इलाकों में…