• November 27, 2024

16 रुपये के मल्टीबैगर शेयर में फिर लगा अपर सर्किट, एक साल में दिया 284% का रिटर्न

16 रुपये के मल्टीबैगर शेयर में फिर लगा अपर सर्किट, एक साल में दिया 284% का रिटर्न
Share

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को एक साल में दोगुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसने अपने निवेशकों को एक साल में 284% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

सबसे बड़ी बात कि बीते कुछ दिनों से इस शेयर में फिर से अपर सर्किट लगना शुरू हो गया है. 27 नवंबर को अपर सर्किट लगने के बाद भी शेयर की कीमत 16.7 रुपये है. चलिए, इस खबर में शेयर के बारे में सबकुछ बताते हैं.

कौन सा है ये मल्टीबैगर स्टॉक

हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात कर रहे हैं, उसका नाम SAB Events & Governance Now Media Ltd है. यह स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट है. 17.3 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. वहीं शेयर का आरओसीई माइनस 23.3 फीसदी है. जबकि, शेयर की बुक वैल्यू माइनस 1.80 रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 17.7 रुपये है और 52 वीक लो 4.25 रुपये है.

कंपनी क्या करती है

SAB इवेंट्स और गवर्नेंस नाउ मीडिया लिमिटेड (SAB Events & Governance Now Media Ltd) डिजिटल मीडिया वेबसाइट्स और MICE (Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions) के व्यवसाय में कार्यरत है.

निवेश करना चाहिए या नहीं

किसी भी ऐसे स्टॉक में निवेश करने से पहले एक अनुभवी और जानकार वित्तिय विशेषज्ञ से सलाह ले लेनी चाहिए, जिसे स्टॉक मार्केट और इस तरह के पेनी स्टॉक (Penny stock) के बारे में समझ हो. यहां एबीपी न्यूज द्वारा आपको सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें निवेश करना या ना करना यह आपके ऊपर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें : Adani News आंध्र प्रदेश सरकार अडानी कंपनियों के साथ पावर पर्चेंज एग्रीमेंट को डाल सकती है होल्ड पर, 3 विकल्पों पर कर रही विचार



Source


Share

Related post

रिलायंस पावर के स्टॉक में 6 सेशन में आया 34% का उछाल, अप्रैल 2018 के बाद रिकॉर्ड हाई पर शेयर

रिलायंस पावर के स्टॉक में 6 सेशन में…

Share Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पावर कंपनी रिलायंस पावर का स्टॉक (Reliance Power…
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी, स्टॉक में आ सकता है 300 फीसदी का उछाल!

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी,…

Share Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज समूह (Bajaj Group) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का…
डिफेंस सेक्टर के इन शेयरों ने साल भर में दिया 280 पर्सेंट तक रिटर्न

डिफेंस सेक्टर के इन शेयरों ने साल भर…

Share भारत डायनेमिक्स के एक शेयर का भाव अभी 1,959.85 रुपये है. बीते एक साल में इसका शेयर…