• January 22, 2025

झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बंगाल क्रिकेट ने दिया खास सम्मान

झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बंगाल क्रिकेट ने दिया खास सम्मान
Share

Jhulan Goswami Stand, Eden Gardens: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जा रहा है. वहीं, पहला टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले ईडेन गार्डेन्स में स्टैंड का नाम पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर रखा गया. इस तरह पहली बार किसी महिला क्रिकेटर के नाम पर इंटरनेशनल स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखा गया है.

ऐसा रहा है झूलन गोस्वामी का करियर

झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल करियर तकरीबन 20 साल लंबा रहा. इस खिलाड़ी ने साल 2002 में डेब्यू किया. जबकि भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 में खेलीं. भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने 204 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.37 जबकि एवरेज 22 की रही. इसके अलावा भारत के लिए 38 टी20 मैचों में झूलन गोस्वामी ने 56 विकेट झटके. इस फॉर्मेट में इकॉनमी 5.45 जबकि एवरेज 21.9 की रही. झूलन गोस्वामी को महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है.

वहीं, पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. इंग्लैंड के पहले 2 बल्लेबाज 17 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, जोस बटलर ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ पर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. लिहाजा, इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. भारत के लिए वरूण चक्रवर्थी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

CT 2025: ‘मैं पक्षपाती नहीं, लेकिन गंभीर बहुत…’, अश्विन ने अपनी टीम से पंत और जायसवाल को क्यों किया बाहर

IND vs ENG: भारत ने क्यों किया पहले बॉलिंग का फैसला? सूर्यकुमार यादव ने बताया कारण, देखें प्लेइंग इलेवन




Source


Share

Related post

‘विराट-रोहित के बिना भारत 2027 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता’, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा

‘विराट-रोहित के बिना भारत 2027 वर्ल्ड कप नहीं…

Share पिछले कुछ समय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही…
SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, तो कौन बनेगा कप्तान? ये 2 खिलाड़ी हैं दावेदार

SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए…

Share भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में अब करीब 10 दिन का…
IND vs SA: ‘Can’t call ourselves top Test side’ – Ex-cricketers hit out after India’s defeat in Kolkata | Cricket News – The Times of India

IND vs SA: ‘Can’t call ourselves top Test…

Share Ravindra Jadeja walks off after his dismissal during the third day of the first Test cricket match…