• February 14, 2025

शेयर बाजार में आज फिर आई गिरावट, निवेशकों में समाया टैरिफ का खौफ

शेयर बाजार में आज फिर आई गिरावट, निवेशकों में समाया टैरिफ का खौफ
Share

Share Market: भारत का घरेलू बेंचमार्क सूचकांक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार आठवें कारोबारी सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 75,950 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी50 100 अंकों से कुछ अधिक गिरावट के साथ 22,929.25 पर रहा. 

मुनाफे और घाटे में रहे ये शेयर

इस सेशन में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स प्लेटफॉर्म पर नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक को मुनाफा हुआ, जबकि अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे. सेशन के दौरान व्यापक बाजारों में कई सूचकांक 3 परसेंट से अधिक गिर गए. निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स में 3.81 परसेंट तक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 3.55 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. 

सेक्टोरली मीडिया इंडेक्स लाल निशान पर रहा और 3 परसेंट से अधिक की गिरावट के साथ फिसलकर 3.40 परसेंट पर आ गया. फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में क्रमशः 2.87 परसेंट और 2.46 परसेंट की गिरावट आई.

इस वजह से गिरा शेयर मार्केट

शेयर मार्केट में आई इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशकों की चिंता है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई और दोनों देशों ने साल के अंत तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्धता जताई और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 मिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. इसके अलावा, तीसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजे ने भी बाजार को काफी हद तक कमजोर किया है.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,789.91 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 परसेंट बढ़कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया 

ये भी पढ़ें:

EPFO की ELI स्कीम के लिए UAN एक्टिवेट करने की यह है आखिरी तारीख, देखें पूरा प्रॉसेस



Source


Share

Related post

Sensex, Nifty bounce back after falling in opening trade on fresh foreign fund inflows

Sensex, Nifty bounce back after falling in opening…

Share  From the Sensex pack, Bajaj Finance, Nestle, Kotak Mahindra Bank, NTPC, Maruti, Power Grid, Adani Ports, Tata…
Sensex snaps 5-day losing run amid sharp gains in global shares

Sensex snaps 5-day losing run amid sharp gains…

Share A view of the BSE building. File Photo: Paul Noronha Benchmark stock indices Sensex and Nifty bounced…
Sensex falls by 200 points on sell-off in realty, auto shares; marks fifth session of losses

Sensex falls by 200 points on sell-off in…

Share A man stands in front of a screen displaying news of markets update inside the Bombay Stock…